राजकीय महाविद्यालय में हुआ युवा विकास केंद्र का उद्घाटन
राजकीय महाविद्यालय में हुआ युवा विकास केंद्र का उद्घाटन
(मुकेश पुनिया)
राजकीय महाविद्यालय लूणकरनसर में युवा विकास केंद्र का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जी बोहरा के नेत्रत्व में हुआ जिसमे डॉ. दिग्विजय सिंह (सहायक निदेशक क्षेत्रिय कार्यालय बीकानेर) विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे, तथा युवाओ को युवा विकास तथा व्यक्तिक्त विकास से अवगत करवाया इस के साथ ही राजकीय महाविद्यालय बासवाड़ा के प्राणीशास्त्र व्याख्याता डॉ. प्रकाश आचार्य ने युवाओं को दैनिक जीवन में कौशल एवं पर्यावरण सुरक्षा के बारे में बताया !
सी.ए रवि बोथरा ने जी.एस.टी. के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के पश्चात छात्रों ने ओर व्यखताओ ने डॉ. बिंदु बसीन डॉ. नीरा सिंह,डॉ.निलोफर श्री महेश रचियता व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत जाखड़ के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय परिषर में पौधारोपण किया तथा अध्यक्ष गणपत जाखड़ ,उपाध्यक्ष किरण योगी, महासचिव रुखमा मेघवाल व सयुक्त सचिव सोमा मेघवाल तथा अन्य 10 छात्रों ने एक-एक पोधे को सार संभाल के लिए गोद लिया ओर कार्यक्रम में नरेंद्र गोदारा, मेघराज जाखड़ ,नथुराम , प्रमोद पुनिया, संजीव पुनिया ,सत्येन्द्र राठोड़, कपिल बिश्नोई , अनिल मूड, दिनेश आदि ने पौधा रोपण करते हुए श्रम दान किया।


Comments
Post a Comment