Posts

Showing posts from July, 2017

भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की हुई घोषणा

Image
कालू भारतीय जनता पार्टी देहात जिला बीकानेर जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद की अनुशंसा पर कालू मंडल अध्यक्ष जगदीश खंडेलवाल ने कालू मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें निम्न अनुसार पद दिए गए हैं ! जगदीश खंडेलवाल ने घोषणा करते हुए महामंत्री पद पर मनोज पारीक व बिशननाथ सिद्ध, उपाध्यक्ष पद पर भिराज राम जाखड़, अशोक कुमार गोस्वामी व ममता भादाणी, ओमप्रकाश सारण, मदन सिंह तथा कोषाध्यक्ष प्रेम रतन सोलंकी व मंत्री काशीराम, प्रकाश दान, रघुवीर गोदारा, भंवर सिंह, इंदर सोनगरा मामराज सुथार को मनोनीत किया है

भाजपा मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा

लूणकरनसर, भारतीय जनता पार्टी देहात जिला बीकानेर जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद की अनुशंसा पर मण्डल अध्यक्ष राजपालसिंह शेखावत ने लूणकरनसर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें गोपालनाथ व चन्द्र मोहन को महामंत्री बनाया गया है। भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष पद पर किसनलाल गोदारा, राजाराम धतरवालए मानसिंह बीका, विष्णु मांझू, दाननाथ सिद्ध व रमेश कुमार कायल को मनोनीत किया गया है। वही कोषाध्यक्ष पद पर अशोक आचार्य व राकेश तातेडए चंद्र प्रकाश मेघवालए रामनिवास गोदाराए फकीरचं सोखलए चैनपुरी गोस्वामी व मदनलाल सांयच को मंत्री बनाया गया है। सोनू स्वामी को प्रवक्ता नियुक्त किया है।

ग्रामीणों में आक्रोश

Image
लूणकरणसर के रोझा , फूलदेसर, सहनीवाला में गोशाला व पानी के टंकी के पास व सरकारी स्कूल , ग्राम पंचायत सहनीवाला के बीच मे दस बीस कदम की दूरी से मर्त पशु डाल रहे ह जो कि गंदी बदबू से स्कूल के बच्चे बीमार हो रहे ह ओर गोशाला में पशु भी बीमार हो रहे हैं गत माह 22 जून को सहनीवाला ग्राम पंचायत में राजस्व केप लगा उस मे ग्रामीणों ने लिखित में अवगत करवाया और आज तक इस कि कोई सुनवाई नही हुई और उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में ग्रामीणों ने गेर आबाद जगह बताई और वहां पर हडी  रोड़ा के लिए पटा भी कटवा दिया । और जिस जगह हडी  रोड़ा ह उस जगह पर सासी  मर्त पशु नही गिरा रहे हैं अवैध जगह पर मर्त पशु गिरा रहे हैं । इस कि प्रशाशन जल्द से जल्द सुनवाई कर ओर यहाँ से हड़ी रोड़ा हटाये ओर नही तो  ग्रामीण कह  रहे ह की स्कूल पर ताला  लगाया जाए गा ओर स्कूल के बच्चे और ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे गे । ओर गोशाला में रोजाना इस कि बदबू से पशु मर रहे ह ओर। ओर इसी सप्ताह में गोशाल में 13 पशु मर चुके ह ओर 20 पशु अभी भी घायल अवस्था मे हैं ।  ओर पानी की डिगी में भी इस के कारण  गंदगी फैली हुई...

संस्कर्ता साहित्य सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

Image
नानूराम संस्कर्ता स्मृति राजस्थानी साहित्य सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नानूराम संस्कृर्ता  साहित्य सम्मान समिति के संयोजक बाल साहित्यकार रामजीलाल घोड़ेला ने बताया कि इस वर्ष राजस्थानी की गद्य विधा में पुरस्कार दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थानी साहित्य में प्रतिवर्ष एक उत्कृष्ट कृति के लिए राजस्थानी साहित्यकार को नानूराम संस्कर्ता साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार के तहत एक समारोह में पुरस्कृत साहित्यकार को सम्मान-पत्र,  प्रतीक चिन्ह, संस्कर्ता साहित्य एवं नगद राशि अर्पित की जाती है। समिति के सह संयोजक शिवराज संस्कर्ता ने बताया कि अब तक साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी, मोनिका गौड़, नागराज शर्मा, डॉ कृष्ण लाल बिश्नोई व डॉ नीरज दइया नानूराम संस्कर्ता साहित्य सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। पुरस्कार के लिए राजस्थानी गद्य साहित्य की पुस्तक की 2 प्रतियां बायोडाटा व फोटो सहित रामजीलाल घोड़ेला, संयोजक नानूराम संस्कर्ता साहित्य सम्मान समिति समिति, द्वारा राज क्लॉथ स्टोर लूणकरणसर जिला बीकानेर के पते पर 30 जुलाई से पूर्व भेजी जा सकती है

लूणकरणसर में किसान आंदोलन हुआ उग्र, धारा 144 लागू

Image
लूणकरणसर क्षेत्र के किसानों वह पशुपालकों की ओर से सिंचाई विभाग द्वारा कंवरसेन लिफ्ट नहर के छोड़े गए साठ मौगो को लेकर पिछले 11 दिनों से उपखंड मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा था, जिसके चलते शुक्रवार को आवारा पशुओं को लेकर किसानों ने पशु रैली निकाली जिसे खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रयास करते रहे । लेकिन किसान नहीं माने इसके चलते किसानों व पुलिस के बीच में झड़प हो गई जिसमें दो दर्जन किसान व ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल वर्त अधिकारी दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित, कालू पुलिस थानाधिकारी सुभाष चौधरी, प्रशिक्षु RPS कमल कुमार सहित एक दर्जन पुलिस अधिकारी वह जवान चोटिल हो गए ! यहां किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े । मिली जानकारी के अनुसार किसानों की इस पशु रैली से राजमार्ग जाम हो गया जिसके चलते किसानों और पुलिस में झड़प हो गई । कल शनिवार को धान मंडी में बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे किसान पुलिस व प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई किसानों के हितों पर कुठाराघात करने वाली है बताई गई है । पुलिस ने राजमार्ग से पशुओं को हटा दिया है, जिला पुलिस अधीक्...

विधालय में हुआ पौधा रोपण

Image
विधालय में हुआ पौधा रोपण  लूणकरणसर  सहनीवाला ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया गया और ग्रामीणों ने ये ही निर्णय  लिया की हम समय - समय पर इन पौधों की देख रेख करेगे । ओर ग्रामीणों ने कहा कि हमारा जीवन मे एक ही लक्ष्य ह वृक्षा रोपण करना । ग्रामीण मुकेश पुनिया , कपिल बिश्नोई , जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष  प्रेम  बिश्नोई , भीम सिंह मीणा ( वन रक्षक ), सायर सिंह (वन रक्षक ), सुमन दास स्वामी , मूल सिंह , भवानी सिंह , आदि वन विभाग कर्मचारी मौजूद थे मुकेश पुनिया  9549225085
Image
आज सुबह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और  विधायक उत्तराखंड विधानसभा एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी काजी मोहमद निजामुदीन के प्रथम बार लूणकरणसर आगमन पर उनका स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में धर्मपाल जी ज्याणी(ब्लॉक अध्यक्ष खेत मज़दूर किसान कांग्रेस) रामनिवास गाट (अध्यक्ष, रा. महाविद्यालय लूणकरणसर ) आशू जी सारण (महासचिव  यूथ कांग्रेस ) अमज़द कुरैशी (ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कांग्रेस) रामरख जी मूंड (महासचिव यूथ कांग्रेस )पूर्णाराम जी, दीपक शर्मा, विजयपाल सियाग, नंदकिशोर सारण तथा धर्मपाल रोझ आदि उपस्थित रहे।

आइंस्टीन और नाभिकीय ऊर्जा - नंदकिशोर शर्मा

Image
*अगर आइंस्टीन कभी जन्मे ना होते तो क्या हमारे पास नाभिकीय हथियार होते?* - जी हाँ, अगर बीसवीं सदी के सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन कभी जन्मे ना होते तो भी हमारे पास नाभिकीय हथियार रहते। *क्यों-* आइंस्टीन को नाभिकीय हथियारों का श्रेय देना, दोष देना या केन्द्रीय वैज्ञानिक कहना सही नहीं होगा क्योंकि आइंस्टीन उस वक्त दुनिया के एक महत्वपूर्ण एवं सबसे प्रसिद्द वैज्ञानिक थे और यह केवल एक मिथक था कि नाभिकीय हथियारों की कल्पना आइंस्टीन के बिना नहीं की जा सकती थी, वास्तविकता में आइंस्टीन को अगर हम किसी भी तरीके से इतिहास से गायब कर दें तो बहुत कम नाभिकीय हथियार प्रभावित होंगे क्योंकि वे नाभिकीय हथियारों के कोई मुख्य कर्ता-धर्ता नहीं थे बल्कि यह केवल एक मिथक था कि आइंस्टीन के बिना इन अणु हथियारों के कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। *इस मिथक के प्रभावी होने के भी कई कारण थे-* आइंस्टीन का एक विज्ञानी सिद्धांत ( E=mc² ) उस समय काफी प्रसिद्ध हुआ था , और ज्यादातर लोग इसी सूत्र को नाभिकीय हथियारों को बनाने में मुख्य मानने लगे, हालांकि यह नियम केवल यह दर्शाता था कि नाभिकीय हथियार क्यों ब...

विधायक सुराणा ने किया भवन का लोकापर्ण

Image
विधायक सुराणा ने किया भवन का लोकापर्ण  सहजरासर - 8-7-2017 मनेरगा के तहत ग्राम पंचायत सहजरासर में निर्मित खाद्य गोदाम भवन का लोकापर्ण क्षेत्र के विधायक मानिकचंद सुराणा द्वारा किया गया ! सरपंच नत्थीराम सिंवर ने बताया की आज विधायक मानिकचंद सुराणा द्वारा गोदाम भवन का निर्माण बड़ी धूमधाम से किया व् इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा नवसर्जित ग्राम पंचायत भवन के निर्माण का भी लोकापर्ण विधायक के कर कमलो द्वारा किया गया व् इस मौके पर ग्राम के सभी नागरिको के साथ - साथ पंचायत समिति की काफी ग्राम पंचायतो सरपंच गण मौजूद थे ! क्षेत्र के सभी वरिष्ठ व् युवाओ ने पहुंच कर इस कार्यक्रम पर चार चाँद लगा दिए ! नव पंचायत भवन निर्माण हेतु पूजन करते विधायक सुराणा,  सरपंच नत्थीराम सिंवर व् उपस्थित अतिथि व् ग्रामीण  विधायक कोष निर्मित कमरा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय  लोकापर्ण करते विधायक मानिकचंद सुराणा व् प्रधानाध्यापक भंवर लाल शर्मा 

सुंई ब्रांच किसान संघर्ष समिति द्वारा रावतसर में किया उपखंड कार्यालय का घेराव

Image
सुंई ब्रांच किसान संघर्ष समिति द्वारा रावतसर में किया उपखंड कार्यालय का घेराव सुंई ब्रांच के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने के मसले पर सुंई ब्रांच किसान संघर्ष समिति द्वारा रावतसर में उपखंड कार्यालय घेराव के दौरान संघर्ष समिति संयोजक चन्दूराम जी सियाग, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेन्द्र मूंड, किसान नेता महिपाल सारस्वत, एटा सिगरासर माइनर संघर्ष समिति संयोजक राकेश विश्नोई,यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव मामराज कूकणा, प्रोफेसर ओमजांगू छात्र नेता विकास चौधरी,गौरीशंकर थोरी,सोहन ढील, बलवान पूनिया, मंगेज चौधरी,चुन्नीलाल गोदारा , सुई सरपंच सुरेन्द्र सियाग, भानी सिह, रामविलास , पूर्व चैयरमैन अशोक चौधरी , कामरेड छगन चौधरी, ओमप्रकाश भांभू आदि ने सभा को संबोधित किया..किसानों ने सभा के बाद प्रशासन के द्वारा लगाए बैरिकेटस तोडे.. उपखंड अधिकारी को किया मजबूर, उपखंड अधिकारी ने बाहर आकर लिया किसानों से ज्ञापन  ...किसानों का ऐलान- आगामी 6अगस्त को सुई ब्रांच,एटा- सिगरासर माईनर संघर्ष समिति व गोरखाना के किसान पल्लू जाट धर्मशाला मे बनाएंगें संघर्ष की सांझा रणनीति , राजस्थान सरकार बीकानेर संभाग क...

लूणकरणसर महाविधालय के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

Image
मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में कर सकते है आंदोलन  राजकीय महाविधालय लुनकरनसर मे रिक्त पदों को भरने की माँग को लेकर महाविधालय के प्रचार्या को कॉलेज शिक्षा आयुक्ता जयपुर के नाम ज्ञापन दिया और मॉग की विज्ञान और कला वर्ग मे व्याख्ताओ के रिक्त पड़े पद भरे जाए ओर साथ ही सीटे बढ़ाई जाए जैसा कि विज्ञान संकाय मे मात्र 70 सीटे है जबकि आवेदन 105 आए है वही कला वर्ग मे की बात करे तो कुल 160 सीटें  है और अावेदन 814आये है तो कुल 919आवेदन है और भरे गये आवेदन कि संख्या मात्र 230 है जो कि आवेदन को देखते हूए न के बराबर है जैसा कि आपको ज्ञात रहे कि कला वर्ग मे छ: पद स्वीकृत है ज़बकी दो व्याख्याता पदस्थ है वही विज्ञान वर्ग की बात करे तो पॉच पद स्वीकृत है जबकी सारे पद ख़ाली पड़े है हालात देखते हि बनते है की कुल 11व्याख्यातो  मे से 2 ही पदस्थ है वही छात्र नेता विकास चौधरी ने बताया कि हमारी मॉग पुरी नही कि गई तो छात्र मजबूरी मे आन्दोलन का रास्ता अपनाएँगे जिसकी ज़िम्मेदारी स्वयं प्रशासन कि होगी और छात्रों के आक्रोश का सामना करना होगा छात्रों की माँग पर मुल दस्तावेज़ की जॉच अवधी पहले 3 त...

राजकीय महाविधालय लूणकरणसर में रिक्त सीटों पर प्रवेश चालू

Image
राजकीय महाविधालय लूणकरणसर में रिक्त सीटों पर प्रवेश चालू  लूणकरणसर -  राजकीय महाविधालय लूणकरणसर में प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद रिक्त रही सीटों पर नियमानुसार वर्गवार आवेदन आमत्रित किये गए है ! राजकीय महाविधालय लूणकरणसर से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद रिक्त रही सीटों में संकाय BA में अनुसूचित जनजाति, बीएससी (बायो) में अनुसूचित जनजाति व् बीएससी (गणित) में अनुसूचित जनजाति व् अनुसूचित जाती के आवेदन महाविधालय द्वारा आमत्रित किये गए है ! विधार्थी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दिनांक ०६-०७-२०१७ तक कर सकते है !