आज सुबह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और  विधायक उत्तराखंड विधानसभा एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी काजी मोहमद निजामुदीन के प्रथम बार लूणकरणसर आगमन पर उनका स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में धर्मपाल जी ज्याणी(ब्लॉक अध्यक्ष खेत मज़दूर किसान कांग्रेस) रामनिवास गाट (अध्यक्ष, रा. महाविद्यालय लूणकरणसर ) आशू जी सारण (महासचिव  यूथ कांग्रेस ) अमज़द कुरैशी (ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कांग्रेस) रामरख जी मूंड (महासचिव यूथ कांग्रेस )पूर्णाराम जी, दीपक शर्मा, विजयपाल सियाग, नंदकिशोर सारण तथा धर्मपाल रोझ आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार