लूणकरणसर में किसान आंदोलन हुआ उग्र, धारा 144 लागू


लूणकरणसर क्षेत्र के किसानों वह पशुपालकों की ओर से सिंचाई विभाग द्वारा कंवरसेन लिफ्ट नहर के छोड़े गए साठ मौगो को लेकर पिछले 11 दिनों से उपखंड मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा था, जिसके चलते शुक्रवार को आवारा पशुओं को लेकर किसानों ने पशु रैली निकाली जिसे खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रयास करते रहे । लेकिन किसान नहीं माने इसके चलते किसानों व पुलिस के बीच में झड़प हो गई जिसमें दो दर्जन किसान व ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल वर्त अधिकारी दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित, कालू पुलिस थानाधिकारी सुभाष चौधरी, प्रशिक्षु RPS कमल कुमार सहित एक दर्जन पुलिस अधिकारी वह जवान चोटिल हो गए ! यहां किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े । मिली जानकारी के अनुसार किसानों की इस पशु रैली से राजमार्ग जाम हो गया जिसके चलते किसानों और पुलिस में झड़प हो गई । कल शनिवार को धान मंडी में बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे किसान पुलिस व प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई किसानों के हितों पर कुठाराघात करने वाली है बताई गई है । पुलिस ने राजमार्ग से पशुओं को हटा दिया है, जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि किसान करीब 5000 पशुओ को लेकर राजमार्ग पर आ गए । जिससे 2 घंटे से अधिक समय तक राजमार्ग जाम रहा। स्थिति अभी नियंत्रण में है लूणकरणसर उपखंड अधिकारी श्री रतन कुमार स्वामी ने लूणकरणसर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है जिसके आदेश जिला कलेक्टर बीकानेर नेे भी जारी कर दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार