विधायक सुराणा ने किया भवन का लोकापर्ण
विधायक सुराणा ने किया भवन का लोकापर्ण
सहजरासर - 8-7-2017
मनेरगा के तहत ग्राम पंचायत सहजरासर में निर्मित खाद्य गोदाम भवन का लोकापर्ण क्षेत्र के विधायक मानिकचंद सुराणा द्वारा किया गया ! सरपंच नत्थीराम सिंवर ने बताया की आज विधायक मानिकचंद सुराणा द्वारा गोदाम भवन का निर्माण बड़ी धूमधाम से किया व् इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा नवसर्जित ग्राम पंचायत भवन के निर्माण का भी लोकापर्ण विधायक के कर कमलो द्वारा किया गया व् इस मौके पर ग्राम के सभी नागरिको के साथ - साथ पंचायत समिति की काफी ग्राम पंचायतो सरपंच गण मौजूद थे ! क्षेत्र के सभी वरिष्ठ व् युवाओ ने पहुंच कर इस कार्यक्रम पर चार चाँद लगा दिए !
नव पंचायत भवन निर्माण हेतु पूजन करते विधायक सुराणा, सरपंच नत्थीराम सिंवर व् उपस्थित अतिथि व् ग्रामीण
विधायक कोष निर्मित कमरा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय लोकापर्ण करते विधायक मानिकचंद सुराणा व् प्रधानाध्यापक भंवर लाल शर्मा




SHARE
ReplyDelete