ग्रामीणों में आक्रोश


लूणकरणसर के रोझा , फूलदेसर, सहनीवाला में गोशाला व पानी के टंकी के पास व सरकारी स्कूल , ग्राम पंचायत सहनीवाला के बीच मे दस बीस कदम की दूरी से मर्त पशु डाल रहे ह जो कि गंदी बदबू से स्कूल के बच्चे बीमार हो रहे ह ओर गोशाला में पशु भी बीमार हो रहे हैं गत माह 22 जून को सहनीवाला ग्राम पंचायत में राजस्व केप लगा उस मे ग्रामीणों ने लिखित में अवगत करवाया और आज तक इस कि कोई सुनवाई नही हुई और उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में ग्रामीणों ने गेर आबाद जगह बताई और वहां पर हडी  रोड़ा के लिए पटा भी कटवा दिया । और जिस जगह हडी  रोड़ा ह उस जगह पर सासी  मर्त पशु नही गिरा रहे हैं अवैध जगह पर मर्त पशु गिरा रहे हैं । इस कि प्रशाशन जल्द से जल्द सुनवाई कर ओर यहाँ से हड़ी रोड़ा हटाये ओर नही तो  ग्रामीण कह  रहे ह की स्कूल पर ताला  लगाया जाए गा ओर स्कूल के बच्चे और ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे गे । ओर गोशाला में रोजाना इस कि बदबू से पशु मर रहे ह ओर। ओर इसी सप्ताह में गोशाल में 13 पशु मर चुके ह ओर 20 पशु अभी भी घायल अवस्था मे हैं ।  ओर पानी की डिगी में भी इस के कारण  गंदगी फैली हुई ह । इस कारण प्रशासन जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही कर । ग्रामीण हरलाल रोझ , रामसरूप पुनिया , आत्माराम ज्याणी , रामप्रसाद , दामोदर पुनिया, इंद्राज , राजेन्द्र, मदनलाल आदि ग्रामीण थे।


मुकेश पुनिया (सहनीवाला)
मो. 9549225085

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार