सुंई ब्रांच किसान संघर्ष समिति द्वारा रावतसर में किया उपखंड कार्यालय का घेराव
सुंई ब्रांच किसान संघर्ष समिति द्वारा रावतसर में किया उपखंड कार्यालय का घेराव
सुंई ब्रांच के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने के मसले पर सुंई ब्रांच किसान संघर्ष समिति द्वारा रावतसर में उपखंड कार्यालय घेराव के दौरान संघर्ष समिति संयोजक चन्दूराम जी सियाग, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेन्द्र मूंड, किसान नेता महिपाल सारस्वत, एटा सिगरासर माइनर संघर्ष समिति संयोजक राकेश विश्नोई,यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव मामराज कूकणा, प्रोफेसर ओमजांगू छात्र नेता विकास चौधरी,गौरीशंकर थोरी,सोहन ढील, बलवान पूनिया, मंगेज चौधरी,चुन्नीलाल गोदारा , सुई सरपंच सुरेन्द्र सियाग, भानी सिह, रामविलास , पूर्व चैयरमैन अशोक चौधरी , कामरेड छगन चौधरी, ओमप्रकाश भांभू आदि ने सभा को संबोधित किया..किसानों ने सभा के बाद प्रशासन के द्वारा लगाए बैरिकेटस तोडे.. उपखंड अधिकारी को किया मजबूर, उपखंड अधिकारी ने बाहर आकर लिया किसानों से ज्ञापन ...किसानों का ऐलान- आगामी 6अगस्त को सुई ब्रांच,एटा- सिगरासर माईनर संघर्ष समिति व गोरखाना के किसान पल्लू जाट धर्मशाला मे बनाएंगें संघर्ष की सांझा रणनीति , राजस्थान सरकार बीकानेर संभाग के किसानो के हक का सिचाई पानी जबरदस्ती आगे नही ले जा सकती है !
दयानन्द सारस्वत
9754004444 (व्हाट्सप्प नंबर पर समाचार प्रेषित कर सकते है )

Comments
Post a Comment