भाजपा मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा
लूणकरनसर, भारतीय जनता पार्टी देहात जिला बीकानेर जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद की अनुशंसा पर मण्डल अध्यक्ष राजपालसिंह शेखावत ने लूणकरनसर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें गोपालनाथ व चन्द्र मोहन को महामंत्री बनाया गया है। भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष पद पर किसनलाल गोदारा, राजाराम धतरवालए मानसिंह बीका, विष्णु मांझू, दाननाथ सिद्ध व रमेश कुमार कायल को मनोनीत किया गया है। वही कोषाध्यक्ष पद पर अशोक आचार्य व राकेश तातेडए चंद्र प्रकाश मेघवालए रामनिवास गोदाराए फकीरचं सोखलए चैनपुरी गोस्वामी व मदनलाल सांयच को मंत्री बनाया गया है। सोनू स्वामी को प्रवक्ता नियुक्त किया है।
Comments
Post a Comment