Posts

Showing posts from October, 2017

धीरदान में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन

Image
  धीरदान में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन  (मुकेश पुनिया) लूणकरणसर के धीरदान गांव में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन दिनांक 15-10-17 को हुआ। मुकेश गोदारा ने बताया कि फाइनल मुकाबला करणीसर-A और पिचकराई ताल के बीच खेला गया। जिसमे पिचकराई ताल की टीम विजयी रही व करणीसर-A उपविजेता रही। पुरस्कार वितरण समारोह में बीकानेर की जिला प्रमुख महोदय श्रीमती सुशीला सिंवर पहुंची ओर विजेता ओर उपविजेता को पुरस्कार दिया । प्रतियोगिता में मुख्य रेडर जेठाराम गोदारा सुरनाणा के रहे।

अज्ञात वाहन की टकर से नील गाय का बच्चा घायल

Image
अज्ञात वाहन की टकर से नील गाय का बच्चा घायल (मुकेश पुनिया) लूणकरणसर के 298 आर डी रोझा में अज्ञात वाहन की टक्कर से नील गाय के बच्चे का पैर तोड़ दिया गया और फिर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बुलाया गया और लूणकरणसर अस्पताल रेफर किया गया उस के बाद वहाँ इलाज करवाकर डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर किया गया । वन विभाग के कर्मचारी अलादीन बागवान, ग्रामीण टाईगर फोर्स के महिपाल सिंह लखाऊ दिशा  निर्देशानुसार टीम के सदस्य मुकेश पुनिया ,रवि कुमार,धर्मवीर बिश्नोई, संतोष बिश्नोई, राजेश रोझ, प्रमोद आदि ग्रामीण मौजूद थे ।

लूणकरणसर में कर्मचारियों के साथ बैठक

Image
लूणकरणसर में कर्मचारियों के साथ बैठक (मुकेश पुनिया) आज लूणकरणसर उपखण्ड में प्रांतीय विद्युत् मण्डल मज़दूर फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रमेश व्यास जी ने लूणकरणसर में कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में लूणकरणसर के इन्टक अध्यक्ष श्री अतुल जैन,यूथ इन्टक के प्रदेश सचिव बैरम ख़ान बागड़वा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हीरा लाल,श्रीकांत पारीक,बाबू खान,रोहित बाघला,धर्मेंद्र कुमार,मुबारक़ खान,ने कर्मचारियों की जायज़ मांग,old claim में गये TA Bill को पास करवाने की मांग की। इस पर श्री रमेश व्यास ने शीघ्र मुख्य अभियंता से बात कर इस मांग को पूरा करने का विश्वास दिलाया। साथ ही 29 अक्टूबर 2017 को जयपुर में होने वाले अधिवेशन में लूणकरणसर को पूर्ण भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बैरम ख़ान बागड़वा ने अधिवेशन में होने वाले चुनाव में श्री रमेश व्यास को भारी मतों से जिताने और पुनः फेडरेशन का अध्यक्ष बनाने का विश्वास दिलाया और माला पहनाकर शुभकामनायें दी।

नकोदेसर में चला स्वच्छता अभियान

Image
नकोदेसर में चला स्वच्छता अभियान आज गाँव नकोदेसर मे आजाद युवा मण्डल नकोदेसर व समस्त ग्रामवासियो के सयुक्त तत्वाधान मे सफाई अभियान का आयोजन किया गया ओर चाईनीज वस्तुओ की.होली जला कर चाईनीज सामान का बहिस्कार करने ,स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग पर जोर, साफ सफाई रखने की शपथ ली गई । इस कार्यक्रम के तहत पूरे गाँव की गलियो में व सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की गई । और आजाद युवा मण्डल नकोदेसर द्वारा दुकानदारो को कचरा पात्र भेंट कर साफ.सफाई रखने की अपील की गई । आ. यु. म. के अध्यक्ष बजरंग सारण ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रावाँसर के सरपंच दुर्गाराम चौटिया, जेईन गोरव गर्ग ,ग्राम सेवक महावीर शर्मा, एलडीसी राजाराम गोदारा , लेखराम सारण(पुर्व अध्यक्ष) , ओमप्रकाश गोदारा(अध्यापक), रामलाल सिध्द (आयुर्वेद्यिक औषद्यालय) ,सहिराम सहु, नारायनराम गोदारा, श्रवणराम मेघवाल, गणेसनाथ सिध्द, राजु सिध्द, हड़मानाराम चोटिया , डूंगरनाथ सिध्द , भानी नाथ सिध्द , संजय जी स्वामी(अध्यापक), बनवारी गोदारा , नानकराम, सिताराम चोटिया , चुनाराम सहु, सोहन राम सांसी ,श्री स्वामी खेताराम शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी व अध्...

उपखण्ड अधिकारी ने किया फिता काटकर महिला बैच का शुभारंभ

Image
उपखण्ड अधिकारी ने किया फिता काटकर महिला बैच का शुभारंभ  (मुकेश पुनिया) आज निट्स कम्प्यूटर लूनकरनसर में महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा चयनित आर के सी एल के आरएसीआईटी कम्प्यूटर कोर्स में विद्यार्थियों के बेच का फिता काटकर उपखण्ड अधिकारी श्रीमान रतन कुमार स्वामी के द्वारा उद्घाटन किया गया, तथा सेन्टर संचालक औमप्रकाश ज्याणी ने सेन्टर की अनेक उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी व सेन्टर समन्वयक गंगाराम छीम्पा ने कम्प्यूटर कोर्स की महत्वपूर्ण जानकारी बताई,तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित जम्भेश्वर मन्दिर अध्यक्ष शिवराज गोदारा,टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष महिपालसिहं,सूचना सहायक बजरंग गाट,ईतिहास गौड़,राजूराम धतरवाल,ख्यालीराम महिया ने भी अपने विचार रखे तथा कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी दी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता 2017

Image
 पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता 2017  (मुकेश पुनियाँ) पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता 2017 मंडल स्तर पर आयोजन करवाया गया मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह शेखावत के नेतृत्व में करवाया गया । सहनीवाला और जोगियासन के बीच कबड्डी मैच का आयोजन किया गया जिस में सहनीवाला विजेता रही और उस के बाद सेमीफाइनल मैच करवाया गया उस के नाथवाना विजेता रही और सहनीवाला उपविजेता रही । मुख्यअतिथि  जिला अध्यक्ष सहीराम दुसाद, विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान डूंगरगढ़ छैलू सिंह, पंचायत समिति सदस्य महावीर गाट, पंचायत समिति सदस्य सुखनाथ भादू, लूणकरणसर के पूर्व सरपंच पृथ्वी राज,रामदयाल बिश्नोई,विष्णु बिश्नोई,मंडल महामंत्री  गोपाल नाथ,मंडल उपाध्यक्ष राजू धतरवाल,कोषाध्यक्ष नेतनाथ,लालनाथ,मानकनाथ भादू,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच मंडल अध्यक्ष नरेश बिश्नोई,महेंद्र नाथ,भाजपा कालू मण्डल उपाध्यक्ष भिराज राम जाखड़ आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे विजेता व् उप उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रोपी देकर सम्मानित किया गया
Image
राजकीय विद्यालय में छात्राओं को साइकलें वितरित रोझा गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को 9वीं कक्षा की छात्राओं को साइकलें वितरित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोझा सरपंच श्रीमान भंवरलाल रोझ ने की। प्रधानाचार्या श्रीमती सलिज वर्मा में बताया कि 9 वीं कक्षा की 20 छात्राओं को साइकलें वितरित की गयी। इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था प्रधान व शाला परिवार ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया।

लूणकरणसर ई-मित्र यूनियन ने दिया ज्ञापन

Image
लूणकरणसर ई-मित्र यूनियन ने दिया ज्ञापन (मुकेश पुनिया) दिनांक 03/10/2017 को ई-मित्र युनियन लूणकरणसर के द्वारा उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को ज्ञापन किया गया और ई-मित्र पर जो समस्या आ रही ह उस के बारे में उपखंड अधिकारी को बताया गया। ओर लूणकरणसर के सभी ई-मित्र संचालको को कुछ महीनों से पंचायत समिति की वजह से कई कार्यो में बाधा आ रही हैं । ई-मित्र संचालको के राशन कार्ड छ महीनों से पेंडिंग पड़े हैं और राशन कार्ड में बेवजह की कमिया  निकाल रहे हैं। और श्रमिक डायरी भी समय पर नही बन रही हैं। ओर भी बहुत सारी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया । ओर उपखंड अधिकारी को कहा गया कि ई-मित्र संचालको की जब तक समस्या नही सुधरी तो ई मित्र पर जो कार्य हो रहे ह उस का बहिष्कार करेगे। वहाँ पर उपस्थित ई-मित्र यूनियन के उपाध्यक्ष मुकेश पुनिया,सचिव हेतराम,सयुक्त सचिव इंद्राज, बलवीर धतरवाल, मनोज पूरी, किशन, डूगरगिरी, अनिल सक्सेना आदि ई-मित्र संचालन मौजूद थे ।

शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री कृष्ण भगवान का जागरण व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया

Image
  शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री कृष्ण भगवान का जागरण व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया (मुकेश पुनिया)                     शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा,फुलदेसर,सहनीवाला में 30/09/2017 को श्री कृष्ण भगवान के जागरण में अलग अलग कलाकारों द्वारा अलग अलग नृत्य व भजन सुनाए गए। ग्रामीण मुकेश पुनिया ने बताया कि हरलाल जी रोझ द्वारा पांच मन की शिला छाती पर तोड़ी गई।दिनांक 1/10/2017 को शिव जम्भेश्वर गोशाला में हवन यज्ञ किया गया और साथ मे कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिस में दूर दराज से पहलवान आकर कुश्ती में भाग लिया ओर कुश्ती दंगल में लालचंद व पवन बिश्नोई के बीच कुश्ती की गई जिस में पवन बिश्नोई (आर्मी अखाड़ा बीकानेर ) विजेता रहा , आदित्य बिश्नोई (भीलवाड़ा) व सहदेव छिम्पा (फुलदेसर) जिस में आदित्य बिश्नोई विजेता रहा, श्रवण बिश्नोई (फुलदेसर) व अमर सिंह (अमरसर) जिस में श्रवण बिश्नोई विजेता रहा,पवन बिश्नोई (आर्मी अखाड़ा बीकानेर) व मानसिंह (मकासर) जिस में मानसिंह विजेता रहा,जीत सिंह (मानसा )व बाबूलाल (सरसा)...