अज्ञात वाहन की टकर से नील गाय का बच्चा घायल

अज्ञात वाहन की टकर से नील गाय का बच्चा घायल


(मुकेश पुनिया)

लूणकरणसर के 298 आर डी रोझा में अज्ञात वाहन की टक्कर से नील गाय के बच्चे का पैर तोड़ दिया गया और फिर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बुलाया गया और लूणकरणसर अस्पताल रेफर किया गया उस के बाद वहाँ इलाज करवाकर डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर किया गया । वन विभाग के कर्मचारी अलादीन बागवान, ग्रामीण टाईगर फोर्स के महिपाल सिंह लखाऊ दिशा  निर्देशानुसार टीम के सदस्य मुकेश पुनिया ,रवि कुमार,धर्मवीर बिश्नोई, संतोष बिश्नोई, राजेश रोझ, प्रमोद आदि ग्रामीण मौजूद थे ।


Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार