उपखण्ड अधिकारी ने किया फिता काटकर महिला बैच का शुभारंभ
उपखण्ड अधिकारी ने किया फिता काटकर महिला बैच का शुभारंभ
(मुकेश पुनिया)
आज निट्स कम्प्यूटर लूनकरनसर में महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा चयनित आर के सी एल के आरएसीआईटी कम्प्यूटर कोर्स में विद्यार्थियों के बेच का फिता काटकर उपखण्ड अधिकारी श्रीमान रतन कुमार स्वामी के द्वारा उद्घाटन किया गया, तथा सेन्टर संचालक औमप्रकाश ज्याणी ने सेन्टर की अनेक उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी व सेन्टर समन्वयक गंगाराम छीम्पा ने कम्प्यूटर कोर्स की महत्वपूर्ण जानकारी बताई,तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित जम्भेश्वर मन्दिर अध्यक्ष शिवराज गोदारा,टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष महिपालसिहं,सूचना सहायक बजरंग गाट,ईतिहास गौड़,राजूराम धतरवाल,ख्यालीराम महिया ने भी अपने विचार रखे तथा कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी दी
आज निट्स कम्प्यूटर लूनकरनसर में महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा चयनित आर के सी एल के आरएसीआईटी कम्प्यूटर कोर्स में विद्यार्थियों के बेच का फिता काटकर उपखण्ड अधिकारी श्रीमान रतन कुमार स्वामी के द्वारा उद्घाटन किया गया, तथा सेन्टर संचालक औमप्रकाश ज्याणी ने सेन्टर की अनेक उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी व सेन्टर समन्वयक गंगाराम छीम्पा ने कम्प्यूटर कोर्स की महत्वपूर्ण जानकारी बताई,तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित जम्भेश्वर मन्दिर अध्यक्ष शिवराज गोदारा,टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष महिपालसिहं,सूचना सहायक बजरंग गाट,ईतिहास गौड़,राजूराम धतरवाल,ख्यालीराम महिया ने भी अपने विचार रखे तथा कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी दी


Comments
Post a Comment