लूणकरणसर में कर्मचारियों के साथ बैठक
लूणकरणसर में कर्मचारियों के साथ बैठक
(मुकेश पुनिया)
आज लूणकरणसर उपखण्ड में प्रांतीय विद्युत् मण्डल मज़दूर फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रमेश व्यास जी ने लूणकरणसर में कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में लूणकरणसर के इन्टक अध्यक्ष श्री अतुल जैन,यूथ इन्टक के प्रदेश सचिव बैरम ख़ान बागड़वा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हीरा लाल,श्रीकांत पारीक,बाबू खान,रोहित बाघला,धर्मेंद्र कुमार,मुबारक़ खान,ने कर्मचारियों की जायज़ मांग,old claim में गये TA Bill को पास करवाने की मांग की। इस पर श्री रमेश व्यास ने शीघ्र मुख्य अभियंता से बात कर इस मांग को पूरा करने का विश्वास दिलाया। साथ ही 29 अक्टूबर 2017 को जयपुर में होने वाले अधिवेशन में लूणकरणसर को पूर्ण भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर बैरम ख़ान बागड़वा ने अधिवेशन में होने वाले चुनाव में श्री रमेश व्यास को भारी मतों से जिताने और पुनः फेडरेशन का अध्यक्ष बनाने का विश्वास दिलाया और माला पहनाकर शुभकामनायें दी।


Comments
Post a Comment