शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री कृष्ण भगवान का जागरण व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया
शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री कृष्ण भगवान का जागरण व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया
(मुकेश पुनिया)
शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा,फुलदेसर,सहनीवाला में 30/09/2017 को श्री कृष्ण भगवान के जागरण में अलग अलग कलाकारों द्वारा अलग अलग नृत्य व भजन सुनाए गए। ग्रामीण मुकेश पुनिया ने बताया कि हरलाल जी रोझ द्वारा पांच मन की शिला छाती पर तोड़ी गई।दिनांक 1/10/2017 को शिव जम्भेश्वर गोशाला में हवन यज्ञ किया गया और साथ मे कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिस में दूर दराज से पहलवान आकर कुश्ती में भाग लिया ओर कुश्ती दंगल में लालचंद व पवन बिश्नोई के बीच कुश्ती की गई जिस में पवन बिश्नोई (आर्मी अखाड़ा बीकानेर ) विजेता रहा , आदित्य बिश्नोई (भीलवाड़ा) व सहदेव छिम्पा (फुलदेसर) जिस में आदित्य बिश्नोई विजेता रहा, श्रवण बिश्नोई (फुलदेसर) व अमर सिंह (अमरसर) जिस में श्रवण बिश्नोई विजेता रहा,पवन बिश्नोई (आर्मी अखाड़ा बीकानेर) व मानसिंह (मकासर) जिस में मानसिंह विजेता रहा,जीत सिंह (मानसा )व बाबूलाल (सरसा) जिस में बाबूलाल विजेता रहा। जिस में श्रवण बिश्नोई (फुलदेसर)को (2100+1100) को नगद पुरस्कार दिया गया। और आज के मुख्य अतिथि प्रभु दयाल जी थे। और गोशाला में प्रभु दयाल जी सारस्वत पशु आहार के लिए 21000 रुपए दिए। और बिशन नाथ जी ने गौशाला में 5100 रुपए का सहयोग किया। ओर गोशाला में पशुओं के लिए हजारों रुपए चन्दा आया। ओर हजारो की सख्या के यहां पर लोग मौजूद थे।
शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा,फुलदेसर,सहनीवाला में 30/09/2017 को श्री कृष्ण भगवान के जागरण में अलग अलग कलाकारों द्वारा अलग अलग नृत्य व भजन सुनाए गए। ग्रामीण मुकेश पुनिया ने बताया कि हरलाल जी रोझ द्वारा पांच मन की शिला छाती पर तोड़ी गई।दिनांक 1/10/2017 को शिव जम्भेश्वर गोशाला में हवन यज्ञ किया गया और साथ मे कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिस में दूर दराज से पहलवान आकर कुश्ती में भाग लिया ओर कुश्ती दंगल में लालचंद व पवन बिश्नोई के बीच कुश्ती की गई जिस में पवन बिश्नोई (आर्मी अखाड़ा बीकानेर ) विजेता रहा , आदित्य बिश्नोई (भीलवाड़ा) व सहदेव छिम्पा (फुलदेसर) जिस में आदित्य बिश्नोई विजेता रहा, श्रवण बिश्नोई (फुलदेसर) व अमर सिंह (अमरसर) जिस में श्रवण बिश्नोई विजेता रहा,पवन बिश्नोई (आर्मी अखाड़ा बीकानेर) व मानसिंह (मकासर) जिस में मानसिंह विजेता रहा,जीत सिंह (मानसा )व बाबूलाल (सरसा) जिस में बाबूलाल विजेता रहा। जिस में श्रवण बिश्नोई (फुलदेसर)को (2100+1100) को नगद पुरस्कार दिया गया। और आज के मुख्य अतिथि प्रभु दयाल जी थे। और गोशाला में प्रभु दयाल जी सारस्वत पशु आहार के लिए 21000 रुपए दिए। और बिशन नाथ जी ने गौशाला में 5100 रुपए का सहयोग किया। ओर गोशाला में पशुओं के लिए हजारों रुपए चन्दा आया। ओर हजारो की सख्या के यहां पर लोग मौजूद थे।

Comments
Post a Comment