लूणकरणसर ई-मित्र यूनियन ने दिया ज्ञापन

लूणकरणसर ई-मित्र यूनियन ने दिया ज्ञापन


(मुकेश पुनिया)

दिनांक 03/10/2017 को ई-मित्र युनियन लूणकरणसर के द्वारा उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को ज्ञापन किया गया और ई-मित्र पर जो समस्या आ रही ह उस के बारे में उपखंड अधिकारी को बताया गया। ओर लूणकरणसर के सभी ई-मित्र संचालको को कुछ महीनों से पंचायत समिति की वजह से कई कार्यो में बाधा आ रही हैं ।

ई-मित्र संचालको के राशन कार्ड छ महीनों से पेंडिंग पड़े हैं और राशन कार्ड में बेवजह की कमिया  निकाल रहे हैं। और श्रमिक डायरी भी समय पर नही बन रही हैं। ओर भी बहुत सारी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया । ओर उपखंड अधिकारी को कहा गया कि ई-मित्र संचालको की जब तक समस्या नही सुधरी तो ई मित्र पर जो कार्य हो रहे ह उस का बहिष्कार करेगे। वहाँ पर उपस्थित ई-मित्र यूनियन के उपाध्यक्ष मुकेश पुनिया,सचिव हेतराम,सयुक्त सचिव इंद्राज, बलवीर धतरवाल, मनोज पूरी, किशन, डूगरगिरी, अनिल सक्सेना आदि ई-मित्र संचालन मौजूद थे ।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार