धीरदान में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन
धीरदान में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन
(मुकेश पुनिया)
लूणकरणसर के धीरदान गांव में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन दिनांक 15-10-17 को हुआ। मुकेश गोदारा ने बताया कि फाइनल मुकाबला करणीसर-A और पिचकराई ताल के बीच खेला गया। जिसमे पिचकराई ताल की टीम विजयी रही व करणीसर-A उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में बीकानेर की जिला प्रमुख महोदय श्रीमती सुशीला सिंवर पहुंची ओर विजेता ओर उपविजेता को पुरस्कार दिया । प्रतियोगिता में मुख्य रेडर जेठाराम गोदारा सुरनाणा के रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में बीकानेर की जिला प्रमुख महोदय श्रीमती सुशीला सिंवर पहुंची ओर विजेता ओर उपविजेता को पुरस्कार दिया । प्रतियोगिता में मुख्य रेडर जेठाराम गोदारा सुरनाणा के रहे।


Comments
Post a Comment