धीरदान में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन

 धीरदान में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन
 (मुकेश पुनिया)
लूणकरणसर के धीरदान गांव में स्व: श्री रामप्रताप जी डूडी की स्मृति में चल रही कबड्डी (नाइट)प्रतियोगिता का समापन दिनांक 15-10-17 को हुआ। मुकेश गोदारा ने बताया कि फाइनल मुकाबला करणीसर-A और पिचकराई ताल के बीच खेला गया। जिसमे पिचकराई ताल की टीम विजयी रही व करणीसर-A उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में बीकानेर की जिला प्रमुख महोदय श्रीमती सुशीला सिंवर पहुंची ओर विजेता ओर उपविजेता को पुरस्कार दिया । प्रतियोगिता में मुख्य रेडर जेठाराम गोदारा सुरनाणा के रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार