Posts

Showing posts from November, 2017

रोझां ग्राम पंचायत में आज जन्म प्रमाण पत्र वितरण किये गये

Image
रोझां ग्राम पंचायत में आज जन्म प्रमाण पत्र वितरण किये गये   (मुकेश पुनिया ) रोझां ग्राम पंचायत में यूरोपियन कमीशन एव प्लान इण्डिया के सहयोग से उरमूल सेतु संस्थान द्वारा बालिका गरिमा को बढ़ावा देने एव बालिकाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने पर रोझां ग्राम पंचायत में जन्म प्रमाण वितरण किए गए लुनकरनसर नायब तहसीलदार सोहन लाल  झोरड़ ,रोझां ग्राम पंचायत सरपंच भंवरलाल रोझ,रोझां ANM सोमारानी, डेलाना बड़ा ANM कमलेश, आगनबाडी कार्यकर्ता सुमन, आशा सहयोगिनी लीलावती व् जेता और उरमूल सेतु संसथान से पुखराज माली,रिधिकांत,अमर सिंह राजवी व् ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे ।

मतदाता सूची में विसंगतियो को लेकर उपखण्ड अधिकारी से मिले

मतदाता सूची में विसंगतियो को लेकर उपखण्ड अधिकारी से मिले        आज मतदाता सूचि  में गलती को लेकर भाजपा नेता प्रभुदयाल सारस्वत व् युवा नेता चंद्रप्रकाश मेघवाल के नेतृत्व में वार्ड नं 10 के ग्रामिण sdm से मिले।वार्ड नं 10 उचरंगदेसर में रविवार को नव मतदाता वोट जोड़ने को लेकर blo से मिले तब पता चला की वार्ड 10 के सेंकडो मतदाताओ के वोट नही है।blo लालनाथ गुलबनाथ और लालचन्द थोरी से पूछताछ करने पर पता चला की वोट कटे हुवे है।इस विषय को लेकर वार्डब्10 के मतदाताओ ने sdm को अवगत करवाया गया।उपखण्ड अधिकारी रत्नकुमार स्वामी ने सन्तोषजनक जवाब देते हुवे कहा की उन दो केंद्र पर पहले चार बूथ थे वहाँ पर एक बूथ कम करके वहाँ तिन बूथ बनाए गए जिस कारण यह असुविधा हुई। अवगत करने वालो में  sc मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजू चौहान,सुरजाराम मेघवाल,रामलाल देहडू,हंशेखां,दिप्पे खां,रामचन्द्र मेघवाल,भँवरखां,मांजी खां,सोहनलाल,कालूराम,छोटूराम आदि मौजूद रहे।

डेलाना बड़ा में सहपाठी ने अपने स्तर पर मीटिग की गई

Image
 डेलाना बड़ा में सहपाठी ने अपने स्तर पर मीटिग की गई (मुकेश पुनिया) रोझा ग्राम पंचायत के गाव डेलाना बड़ा में गर्व परियोजना के तहत यूरोपियन कमीशन एव प्लान इण्डिया के सहयोग से उरमूल सेतु संस्थान बालिका की गरिमा को बढ़ावा देने पर कम कर रही ह डेलाना बड़ा में सहपाठी ग्रुप ने अपने स्तर पर संचालन कर्ता जेता देवी एव कमलेश के द्वारा सहपाठी महिला ग्रुप की मीटिग की गई व् समाज में बालिका की गरिमा को बढ़ावा दिया जाए। बालिका के अधिकारों को सुनिश्चित किया जाये समाज में लिंग आधारीत जेंडर,भेदभाव को खत्म किया जाये बच्चों के अधिकार जेसे जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार,सहभागिता का अधिकार,उरमूल से ब्लोक कोडीनेटर अमर सिंह राजवी ने कानूनों के बारे में बातचीत की जेसे बाल विवाह,बाल मजदूरी, हिंसा,शोषण, PCPND सहपाठी के द्वारा आगामी कार्य योजना बनाई  गई

विधार्थी दिवस मनाया

Image
विधार्थी दिवस मनाया (मुकेश पुनिया) विधार्थी दिवस मनाया:- आज नेहरू युवा केंद्र युवा मामले व् खेल मंत्रालय भारत सरकार व अम्बेडकर युवा सन्गठन के सयुंक्त तत्वाधान में कस्बे के द रॉयल किड्स एकेडमी में गोष्टी रखी गई। नेहरू युवा केंद्र के राष्टीय सेवाकर्मि चंद्रप्रकाश मेंघवाल ने बताया है की गोष्टी में युवा नेता इतिहास गोड में कहा की आज से 117 वर्ष पहले आज ही के दिन। बाबा साहेब ने बड़ी जदोहद् एव अंग्रेजी हुक्मराने के हस्तछेप में सतारा के प्रतापसिंह हाई स्कूल में प्रवेश लिया। उन्होंने अपने जीवन में बहुत से सामाजिक कुरुतिओ को बन्द करने में अपनी भूमिका निभाई।शाला के अध्यापक रामकुमार ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य मुरलीमनोहर ने सभी अतिथियो को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में शाला के अध्यापक मुरलिमनोहर,बलवन्त नाथ,सुमेरसिंह एनवाईसी शकीला देवी व् अध्यापिका रमनदीप,सरिता,दुर्गा मौजूद रही।