रोझां ग्राम पंचायत में आज जन्म प्रमाण पत्र वितरण किये गये

रोझां ग्राम पंचायत में आज जन्म प्रमाण पत्र वितरण किये गये  
(मुकेश पुनिया )
रोझां ग्राम पंचायत में यूरोपियन कमीशन एव प्लान इण्डिया के सहयोग से उरमूल सेतु संस्थान द्वारा बालिका गरिमा को बढ़ावा देने एव बालिकाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने पर रोझां ग्राम पंचायत में जन्म प्रमाण वितरण किए गए लुनकरनसर नायब तहसीलदार सोहन लाल  झोरड़ ,रोझां ग्राम पंचायत सरपंच भंवरलाल रोझ,रोझां ANM सोमारानी, डेलाना बड़ा ANM कमलेश, आगनबाडी कार्यकर्ता सुमन, आशा सहयोगिनी लीलावती व् जेता और उरमूल सेतु संसथान से पुखराज माली,रिधिकांत,अमर सिंह राजवी व् ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार