विधार्थी दिवस मनाया

विधार्थी दिवस मनाया
(मुकेश पुनिया)
विधार्थी दिवस मनाया:- आज नेहरू युवा केंद्र युवा मामले व् खेल मंत्रालय भारत सरकार व अम्बेडकर युवा सन्गठन के सयुंक्त तत्वाधान में कस्बे के द रॉयल किड्स एकेडमी में गोष्टी रखी गई। नेहरू युवा केंद्र के राष्टीय सेवाकर्मि चंद्रप्रकाश मेंघवाल ने बताया है की गोष्टी में युवा नेता इतिहास गोड में कहा की आज से 117 वर्ष पहले आज ही के दिन। बाबा साहेब ने बड़ी जदोहद् एव अंग्रेजी हुक्मराने के हस्तछेप में सतारा के प्रतापसिंह हाई स्कूल में प्रवेश लिया। उन्होंने अपने जीवन में बहुत से सामाजिक कुरुतिओ को बन्द करने में अपनी भूमिका निभाई।शाला के अध्यापक रामकुमार ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य मुरलीमनोहर ने सभी अतिथियो को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में शाला के अध्यापक मुरलिमनोहर,बलवन्त नाथ,सुमेरसिंह एनवाईसी शकीला देवी व् अध्यापिका रमनदीप,सरिता,दुर्गा मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार