मतदाता सूची में विसंगतियो को लेकर उपखण्ड अधिकारी से मिले

मतदाता सूची में विसंगतियो को लेकर उपखण्ड अधिकारी से मिले       
आज मतदाता सूचि  में गलती को लेकर भाजपा नेता प्रभुदयाल सारस्वत व् युवा नेता चंद्रप्रकाश मेघवाल के नेतृत्व में वार्ड नं 10 के ग्रामिण sdm से मिले।वार्ड नं 10 उचरंगदेसर में रविवार को नव मतदाता वोट जोड़ने को लेकर blo से मिले तब पता चला की वार्ड 10 के सेंकडो मतदाताओ के वोट नही है।blo लालनाथ गुलबनाथ और लालचन्द थोरी से पूछताछ करने पर पता चला की वोट कटे हुवे है।इस विषय को लेकर वार्डब्10 के मतदाताओ ने sdm को अवगत करवाया गया।उपखण्ड अधिकारी रत्नकुमार स्वामी ने सन्तोषजनक जवाब देते हुवे कहा की उन दो केंद्र पर पहले चार बूथ थे वहाँ पर एक बूथ कम करके वहाँ तिन बूथ बनाए गए जिस कारण यह असुविधा हुई। अवगत करने वालो में  sc मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजू चौहान,सुरजाराम मेघवाल,रामलाल देहडू,हंशेखां,दिप्पे खां,रामचन्द्र मेघवाल,भँवरखां,मांजी खां,सोहनलाल,कालूराम,छोटूराम आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार