गाय एंव भेंस का पोषण प्रबन्धन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
“गाय एंव भेंस का पोषण प्रबन्धन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Mukesh poonia
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 10 नवम्बर 2022 को "गाय एंव भेंस का पोषण प्रबन्धन" विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु विज्ञान केन्द्र, लूणकरनसर के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओ के पोषण में संतुलित आहार का महत्व बताते हुए गाय एंव भेंस की विभिन्न शारीरिक अवस्थाओं ( निर्वाह, ग्याभिन, उत्पादन) में आहार प्रबन्धन पर व्याख्यान दिया तथा सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर पशुओ का प्रबन्धन वेज्ञानिक तरीके से करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान पशुपालकों ने पशुपालन मे आ रही समस्याओं से अवगत करवाया तथा अपनी समस्याओं के समाधान पूछे। इस ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में कुल 34 महिला एंव पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया।

Comments
Post a Comment