पशुओ मे टीकाकरण और कृमिनाशक” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

 

"पशुओ  मे टीकाकरण और कृमिनाशक” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

मुकेश पूनियां

              राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को "पशुओ  मे टीकाकरण और कृमिनाशक” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. सुनील राजोरिया, प्रभारी, राजकीय पशु चिकित्सालय, बड़ोदा, डूंगरपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉ. राजोरिया ने अपने व्याख्यान मे पशुओ  मे उचित समय पर टीकाकरण और कृमिनाशक दवा के उपयोग को  विस्तार से समझाया । पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुओं में फेल रही लम्पी स्किन डीसीज (गाँठदार त्वचा रोग) के  लक्षणो, प्रसार, निदान तथा रोकथाम आदि  के बारे जानकारी दी । पशु विज्ञान केन्द्र, लूनकरणसर के डॉ. हेमन्त कुमार ने अजोला उत्पादन की तकनीक, खिलाने का तरीका तथा इसके लाभ के बारे मे बताते हुए केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी । इस ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में कुल 32 पशुपालकों एंव कृषकों ने भाग लिया लिया।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार