लम्पी स्किन डिजीज के लिए जागरूक किया- पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर


 लम्पी स्किन डिजीज के लिए जागरूक किया-  पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर

मुकेश पूनियां

                  राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर  द्वारा गाँव-रोंझा में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त कुमार  ने पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज (गांठदार त्वचा रोग) की रोगजनकता, लक्षण, प्रसार, बचाव के तरीके और पशुओं के वेज्ञानिक प्रबन्धन पर प्रकाश डालते हुए ग्रसित पशु के इलाज हेतु पौराणिक पदत्ति के तौर पर घरेलू इलाज भी बताए और इस बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर जागरूक रहकर नज़दीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी। डॉ. हेमन्त कुमार ने केंद्र की प्रयोगशाला में होने वाली विभिन्न जांचों के बारे में बताया एवं सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से निरन्तर संपर्क में रहकर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । इस गोष्ठी में 28 पशुपालकों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार