“पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा पशुपालकों को एक दिवसीय आँनलाइन प्रशिक्षण दिया गया”
“पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा पशुपालकों को एक दिवसीय आँनलाइन प्रशिक्षण दिया गया”
मुकेश पूनियां
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2022 को "पशुओं में प्रसव पश्चात उपापचय रोग” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित चौधरी ने पशुपालकों को पशुओं में प्रमुख उपापचय रोग जैसे कीटोसिस, दुग्ध ज्वर, लहू मूतना के कारणों, लक्षणों एवं बचाव पर व्याख्यान दिया। इस दौरान डॉ. अमित चौधरी ने पशुओं के आहार में पौषण प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए खनिज लवणों की उपयोगिता के के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्र के डॉ हेमंत कुमार जेदिया ने पशुपालकों को पशु विज्ञान केंद्र की प्रयोगशाला में होने वाली विभिन्न जांचों के बारे में विस्तार से बताया। इस ऑनलाइन शिविर में 32 पशुपालकों ने भाग लिया।

Comments
Post a Comment