पशुओं के चारे को उपचारित करके उसकी पौषण सुधार करने की विभन्न विधियां" विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
मुकेश पुनिया
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा दिनांक 10 मई 2022 को "पशुओं के चारे को उपचारित करके उसकी पौषण सुधार करने की विभन्न विधियां" विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आमंत्रित विशेषज्ञ पशु पोषण विभाग, राजुवास बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ. राजेश नेहरा ने पशुपालकों को पशु चारे को उपचारित करने की विभिन्न विधियां जैसे यूरिया उपचार, यूरिया मोलासेस उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी व उपचारित चारा खिलाने से पशुपालकों को होने वाले फायदे के बारे में बताया साथ ही पशुपालकों को चारे में नाइट्रोजन की उपयोगिता तथा चारे के भंडारण की सावधानियों के बारे में बताया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने सभी पशुपालक भाइयों का धन्यवाद ज्ञापित किया और पशु विज्ञान केंद्र से जुड़ने का आह्वान किया । केंद्र के डॉ. भानु प्रकाश और डॉ. प्रमोद मोहता ने पशु विज्ञान केंद्र में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों और प्रयोगशाला में होने वाली विभिन्न जांचों के बारे में बताया और अंत में पशुपालकों की समस्याओं से अवगत होकर उनका समाधान बताया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर में 56 पशुपालकों ने भाग लिया।

Comments
Post a Comment