राज्य स्तरीय पशुपालन समारोह में सुरनाणा के भुंवाल को मिला जिला स्तरीय पुरस्कार
mukesh poonia
राज्य स्तरीय पशुपालन समारोह में सुरनाणा के भुंवाल को मिला जिला स्तरीय पुरस्कार
------------------------------ ------------------------------ -------
राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह 2021-22
------------------------------ ------------------------------ -------
सुरनाणा-राजस्थान पशुपालन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में जिले स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे प्रगतिशील पशुपालक गोपालराम भुंवाल ने ₹25000 का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र हासिल किया।पशु चिकित्सा विभाग लूणकरनसर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के पास आईटी सेंटर में जयपुर से वीसी के जरिए आयोजित राज्य स्तरीय पशुपालन सम्मान समारोह में लूणकरनसर तहसील के सुरनाणा निवासी प्रगतिशील किसान गोपालराम भुंवाल को जिला स्तर पर प्रथम स्थान का पुरस्कार दिया गया।डॉ चौधरी ने बताया कि यह पुरस्कार ग्रामीण पशुपालन के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक एवं नवाचार अपनाकर पशुपालन करने तथा दूसरों पशुपालकों को प्रेरित करने वाले प्रगतिशील किसान जो इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हैं ऐसे प्रगतिशील किसान को यह पुरस्कार दिया जाता है।
यह पुरूस्कार मिलने से आसपास के पशुपालकों में उत्साह का माहौल है।
Comments
Post a Comment