पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा भेड़ों में प्रजनन प्रबंधन" विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।


 पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा भेड़ों में प्रजनन प्रबंधन" विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा दिनांक 15 नवम्बर 2021 को "भेड़ों में प्रजनन प्रबंधन" विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार यादव, वैज्ञानिक केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, बीकानेर ने भेड़ो में नर पशु (मेढ़ो) के चयन तथा एस्ट्रस सिंक्रोनाइजेशन की विधि के बारे में विस्तार से समझाया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने भेड़ों में कृत्रिम गर्भाधान की विधि और इस तकनीक से भविष्य में होने वाले फायदे के बारे में समझाया। केंद्र के डॉ. भानु प्रकाश और डॉ. प्रमोद मोहता ने आहार में खनिज लवण की उपयोगिता और कृमिनाशक दवाओं के महत्व के बारे में बताया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर में 43 पशुपालकों ने भाग लिया।


Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार