विश्व वन्य जीव दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन माध्यम से पशुपालकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केन्द्र लूणकरनसर द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर 2021 को विश्व वन्य जीव दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन माध्यम से पशुपालकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ जॉय गार्डनर द्वारा वन्यजीव संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर व्याख्यान दिया गया। प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पारिस्थितिक तंत्र में वन्यजीवों के महत्व के बारे में बताया और केंद्र के डॉ. भानु प्रकाश और डॉ. प्रमोद मोहता ने पशुपालकों को अधिक से अधिक संख्या में पशु विज्ञान केंद्र से जुड़ने के लिए आह्वान किया। इस ऑनलाइन जागरूकता शिविर में 60 पशुपालकों ने भाग लिया।

Comments
Post a Comment