पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत डेयरी प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन



 राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत डेयरी प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 22 व 23 अक्टूबर 2021 को पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने आए हुए सभी पशुपालकों का स्वागत व्यक्त करते हुए वैज्ञानिक विधि से डेयरी पालन करने एवं उद्यमिता पर विशेष ध्यान देने के लिए आव्हान किया। आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ राहुल जांगिड़ सीनियर एग्रीकल्चरल सर्विसेज ऑफिसर, नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने स्वच्छ दूध उत्पादन का महत्व और डेयरी पशुओं की आहार व्यवस्था के बारे में बताया। केंद्र के डॉ भानु प्रकाश ने डेयरी पशुओं से उत्पन्न होने वाले विभिन्न उत्पादों की जानकारी, प्रजनन संबंधित समस्याएं एवं उनका निवारण एवं कृमिनाशक दवाओं का महत्व पर व्याख्यान दिया। केंद्र के ही डॉ. प्रमोद मोहता ने डेयरी पशुओं की विभिन्न उपयोगी नस्लों, डेयरी पशुओं में स्वास्थ्य प्रबंधन एवं प्रमुख संक्रामक रोगों के लक्षण टीकाकरण एवं उपचार बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को केंद्र में स्थापित अजोला इकाई एवं नेपियर घास की इकाई का भी भ्रमण करवाया गया। प्रशिक्षण शिविर में अंत में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लालचंद, तोलाराम एवं भंवर लाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता पशुपालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 30 पशुपालक लाभान्वित हुए जिन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार