भव्य हिन्दु धर्म यात्रा का आयोजन 13 अप्रेल को
भव्य हिन्दु धर्म यात्रा का आयोजन 13 अप्रेल को
हिन्दु धर्म यात्रा व बालाजी मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हनुमान मन्दिर मे कार्यकर्ताओ के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया....जिसमे रामनवमी के पावन पर्व पर 13 अप्रेल को सुबह 9 बजे कार्यक्रम निश्चित किया गया.... जिसमे रोझा, फुलदेसर, व सहनीवाला के समस्त ग्रामीणो ने हिन्दु धर्म यात्रा को सफल बनाने के लिए एक साथ हुंकार भरी..... बैठक मे बालाजी व हरीराम जी की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारी दि गई....हिन्दु धर्मयात्रा मे सजीव झांकी व ढोल नगाङो के साथ बङी धुमधाम से मनायी जाएगी.....

Comments
Post a Comment