भव्य हिन्दु धर्म यात्रा का आयोजन 13 अप्रेल को

भव्य हिन्दु धर्म यात्रा का आयोजन 13 अप्रेल को
मुकेश पुनिया

हिन्दु धर्म यात्रा व बालाजी मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हनुमान मन्दिर मे कार्यकर्ताओ के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया....जिसमे रामनवमी के पावन पर्व पर 13 अप्रेल को सुबह 9 बजे कार्यक्रम निश्चित किया गया.... जिसमे रोझा, फुलदेसर, व सहनीवाला के समस्त ग्रामीणो ने हिन्दु धर्म यात्रा को सफल बनाने के लिए एक साथ हुंकार भरी..... बैठक मे बालाजी व हरीराम जी की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारी दि गई....हिन्दु धर्मयात्रा मे सजीव झांकी व ढोल नगाङो के साथ बङी धुमधाम से मनायी जाएगी.....

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार