आजाद युवा क्लब ने आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता

आजाद युवा क्लब ने आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता

आजाद युवा विकास समिति कपुरीसर के तत्वावधान में आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजाद स्टेडियम कपुरीसर  में हुआ। आयोजन कमेटी के सदस्य रामकुमार सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजाद युवा क्लब व कपुरीसर A के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन दिखा। खेल सचिव रामकुमार गोदारा ने बताया कि कपुरीसर  A ने पहले बलेबाजी करते हुए 117 रन का लक्ष्य दिया । जवाब में उतरी आजाद युवा क्लब टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया जिसमें आजाद युवा क्लब ने 7 विकेट  से फाईनल मैच जीत लिया । प्रतियोगिता में
मैंन ऑफ सीरीज हीरालाल स्वामी रहे।  आजाद युवा क्लब के स्टार प्लयेर सुनील छिपा की बदौलत 11वे ओवर में मैच जीता दिया  इसके अलावा फाइनल मुकाबले में भानुप्रताप ने 62 रन बनाए जो आज के फाइनल मुकाबले का सबसे ज्यादा रन रहे। पुरस्कार को समारोह के मुख्य अतिथि कैलाश सारस्वत ने सभी  खिलाड़ी प्रेमभाव, भाईचारे व खेल भावना के साथ खेलते हुए गाव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।आजाद युवा क्लब के कप्तान राजवीर व उपकप्तान सेठिलाल ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन व जीत की बधाई दी । पृथ्वीराज सारस्वत ने कहा कि युवा वर्ग को एक साथ एक जगह पर संगठित करने का प्रयास बहुत सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग में आपसी सहयोग की भावना बढ़ेगा। विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथीं  कैलाश सारस्वत ,जवाहरलाल सारस्वत, ओकारदास स्वामी,विकास समिति अध्यक्ष दौलतराम सारस्वत ओमप्रकाश गोदारा ने विजेता ट्रॉफी व नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता को ग्यारह हजार ,उपविजेता को  पांच हजार एक सो रुपये व मेन ऑफ सीरीज को 1100 एक हजार सो रुपये नगदी पुरस्कार दिया  समिति के कृष्ण कुमार  ने बताया कि प्रतियोगिता में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे अंपायर काना शर्मा, देव शर्मा स्कोरर राजेन्द्र सियाग, भेरूरतन लुहारा और विकास गोदारा का व कोमेट्रिटर अजय थोरी, किशन शर्मा और केवल शर्मा का सम्मान किया गया। आजाद युवा विकास समिति के अध्यक्ष दौलतराम सारस्वत ने सभी  भामाशाओ ओर अतिथियों व खिलाड़ियों व ग्रामवासियों का ओर आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों का आभार जताया जो इस आयोजन को सफल करवाने में सहयोगी दिया। इसके अलावा सम्मान समारोह में पूर्णाराम सारण, खेताराम सारस्वा, इंद्राज सारस्वा, चुनाराम गोदारा, हंसराज सियाग, महावीर नाई, शिवराज, पृथ्वीराज गोदारा, सतूराम कुम्हार, महेश शर्मा, पवन, हनुमान तावनिया, मनोज स्वामी, ओमप्रकाश कुम्हार व प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार