कपुरिसर में शुरू हुई आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता

कपुरिसर में शुरू हुई आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता

आज आजाद युवा विकास समिति के तत्वावधान में  ओपन  क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत आजाद स्टेडियम  कपुरीसर में हुई। मुख्य अतिथि चार्टेट अकाउंटट कैलाश सारस्वत ने पहले बलेबाजी करके प्रतियोगिता की विधिवत् शुरूआत की।   अध्यक्षता समाजसेवी  प्रभुदयाल सारस्वत ने की
इस मौके पर प्रभुदयाल जी ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्द्धन करते हुए आजाद युवा विकास समिति कपुरीसर  की ओर से इस खेलकूद प्रतियोगिता को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेलने से खिलाडिय़ों का विकास होता है।  सरपंच मुरलीधर जी ने कहा  इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ खिलाडियों में खेल भावना का विकास होता है बल्कि समाज में आपसी सामंजस्य को भी बढ़ावा मिलता है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र जी सारस्वत  ने कहा कि विकास समिति  की ओर से लगातार बहुत सारे सामाजिक आयोजन किया जाते है जो काबिल ए तारीफ है क्रिकेट प्रतियोगिता की सहराना करते हुए आगे भी जारी रखने व अपने सहयोग हमेशा देने का आश्वासन दिया आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता को मिले सहयोग के कारण आज यह प्रतियोगिता शानदार आयोजित हो रही है। इससे गाव के युवावर्ग को आपसी भेदभाव मिटाकर एकजुट करने में काफी सहयोग मिलेगा। पूर्व सरपंच बंसीलाल जी गोदारा  ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। ओर खेल खेलने से  शारीरिक  , मानसिक एवं  एवं भौतिकी विकास होता है। इसलिए खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
आजाद युवा विकास समिति के अध्यक्ष दौलतराम सारस्वत ने सभी खिलाडिय़ों को मैत्रीभावना व आपसी सहयोग के साथ खेलने की बात कही तथा इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का आभार जताया।
ये बने कार्यक्रम के साक्षी 
 प्रभुदयाल जी सारस्वत कैलाश जी सारस्वत बंसिराम जी गोदारा उपसरपंच मोहनराम जी मेघवाल चोरुराम जी पुनिया भगवानाराम कायल कृष्णकुमार स्वामी(राज०पु०) रामकुमार सारस्वत देवीलाल मेघवाल हनुमान तावनिया रामकुमार गोदारा( खेल सचिव) गजानन्द सारस्वत लालचन्द गोदारा  पूर्णाराम सारण दुर्गाराम गोदारा हनुमानदास शिवरतन जी सारस्वत M D स्वामी विवेकानंद मेमोरियल शिक्षण संस्थान देवीलाल जी सारण M D स्टार मेमोरियल शिक्षण संस्थान महावीर नाई कपूरीसर किशनलाल सारस्वा पृथ्वीराज सारस्वत व्यख्यता ओमदास जी स्वामी अध्यापक 
गणमान्यजन मौजूद रहे।
उद्धघाटन मैच शेखसर व हरियासर के बीच खेला गया जिसमें हरियासर ने 10 ओवर में 51 रन बनाये और शेखसर ने 7 विकेट के मैच जीता
दूसरा मैच बीकानेर व आजाद युवा क्लब के बीच खेला गया  ओर आजाद युवा क्लब ने 5 विकेट से मैच जीता
तीसरा मैच  2lkd व शेरपुरा के बीच खेला गया और  2lkd में 4 विकेट से मैच जीता

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार