लूणकरणसर में हो रही हरे पेड़ो की अवैध कटाई

  MUKESH PUNIYA 
 CONT.  95492-25085

लूणकरणसर में हो रही हरे पेड़ो की अवैध कटाई
 05-07-18 लूणकरणसर के रोझा, काकडवाला, फुलदेसर क्षेत्र में हो रही हरे पेड़ो की अवैध कटाई को को लेकर आज उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर के नाम जीव रक्षा,टाइगर फ़ोर्स व आपणी तहसील टीम  के सदस्यों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया और वन विभाग कार्यलय पर प्रदर्शन भी किया। लूणकरणसर क्षेत्र से रोजाना आठ-दस ट्रॉली हरे पेड़ काट कर तस्कर खुले आम ले जाते हैं। 
वन विभाग के अधिकारियों को पहले भी कई बार अगवत करवा दिया गया हैं फिर भी वन विभाग अवैध कटाई पर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहा है। जीव रक्षा,टाइगर फोर्स व आपणी तहसील टीम के सदस्यों ने उपखण्ड कार्यालय व वन विभाग में जाकर रोष प्रकट किया है।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार