गौ सेवार्थ में रु 51000 /- की राशि भेंट

लूणकरणसर :- गौ सेवार्थ में रु 51000 /- की राशि भेंट


लूणकरणसर में पिछले दिनों आये भयंकर तूफान की वजह से मची तबाही से रामदेव गौ शाला में 14 गौ वंश अकाल मौत की भेंट चढ़ गए थे व गौ शाला में भी बहुत नुकसान हुवा था इसी को लेकर लूणकरणसर की रामचरितमानस सत्संग समिति  के नियमित पाठकों द्वारा गौ सेवार्थ  सुंदरकांड कर जो राशि इक्कठी होती है उनको गौ सेवार्थ ही उपयोग में लिया जाता है इसी के तहत आज रामदेव गौ शाला में  रु 51000/-की राशि भेंट की गई  ईस दौरान समिति के मक्खन लाल प्रजापत , हनुमान मंदिर पुजारी लिछमण , भँवर सारस्वत, मोटर पार्ट्स अध्य्क्ष राजाराम सारण, सचिव मुकेश सेठिया, मालचंद नवलखा, रतनलाल बोथरा, श्रेयांस बैद, राधेश्याम गौड़ , श्याम सोनी, हरीश सिकलीगर,  रामकरन पारीक , मनीराम पारीक , भगवान राम रोझ ,इत्यादि ने रामदेव गौशाला के कार्यकर्ताओ को राशि भेंट की ।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार