लूणकरणसर में हुआ डिजिटल किट का वितरण
लूणकरणसर में हुआ डिजिटल किट का वितरण
मुकेश पुनिया
भामाशाह योजना के तहत ई-मित्र वालो ने उत्कृष्ट कार्य किया इस कारण मंगलवार को अटल सेवा केंद्र लूनकरनसर में कैशलैस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ई-मित्र संचालको को डिजिटल किट वितरण किये । लूणकरणसर एसडीएम डॉ. रतन कुमार स्वामी , लूणकरणसर सरपंच रफीक मालावत, भाजपा नेता प्रभुदयाल सारस्वत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । सुचना सहायक लोकेश कोशिक,भावना गहलोत,पंकज प्रतीक ओझा,गुरप्रीत सिंह लबाना,मोहमद अजीज ! सूचना प्रौद्योगिकी ओर संचार विभाग के प्रोग्रामर युगेश दत्त गोड़ ने बताया कि किट में एक टेबलेट,थर्मल प्रिंटर, पिन पेड, बायोमेट्रिक सत्यापन मशीन दी गई । इस अवसर पर उपस्थित ई-मित्र संचालको को डिजिटल भुगतान की जानकारी का प्रशिक्षण भी दिया गया। अतिथियो ने ई-मित्र वालो का आह्वान किया कि डिजिटल भुगतान व कैशलैस ट्रांजेक्शन करे । ओर कहा ये लाभ प्रभावी तरीके से आमजन तक पहुंचना चाइये।।


MAHAJAN me bhi dilwado sir ji
ReplyDelete