वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खारड़ा ने जीता
वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खारड़ा ने जीता
रोझा गांव में चल रही तीन दिवसीय वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।जिस में मुख्य अतिथि प्रभुदयाल सारस्वत,nsui जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकना, रोझा सरपंच भंवर लाल जी रोझ ,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश रोझ थे । मुकेश पुनिया ने बताया की फाइनल मैच खारड़ा व रोझा के बीच खेला गया ।जिसमें खारड़ा टीम विजेता रही । विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जिसमे विजेता टीम को गयारह हजार रूपए नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए नगद ओर ट्रॉफी दी गयी ।

Comments
Post a Comment