रोझा ग्राम पंचायत में लड़की के जन्म पर थाली बजाई गई
(मुकेश पुनिया)
आज ग्राम पंचायत रोझा में यूरोपियन कमीशन एव प्लान इंडिया के सहयोग से उरमूल सेतु संस्थान गर्व परियोजना के तहत बालिका की गरिमा को बढ़ावा देने पर काम कर रही हैं रोझा में कालूराम नाई के घर पर आज सरपंच भवर लाल जी रोझ के द्वारा कन्या बधाई पत्र दिया गया और थाली बजाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन , संतोष व आशा सहयोगिनी लीलावती व सहपाठी सदस्य व ग्रामीण लोग उपस्थित थे उरमूल कार्यकर्ता अमरसिंह राजवी ने समाज मे लिग आधारित जेंडर भेदभाव को खत्म किया जावे व घटते शिशु लिगांनुपात पर रोक लगाई जाए बालिका से सम्बंधित सरकारी योजना जैसे- सुकन्या समृद्धि योजना,राजश्री योजना,पालनहार,श्रमिक डायरी , आदि के बारे में जानकारी दी गई हैं । बच्चों के अधिकार एवं कानून के बारे में लोगो को बताया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार