ई-मित्रा संचालक यूनियन ने उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन


ई-मित्रा संचालक यूनियन ने उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
लूनकरणसर- ई-मित्रा संचालकों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर डि.आई.आई.टी द्वारा ई-मित्रा संचालकों की परीक्षा लेने व 75 प्रतिशत अंक लाने की बाध्यता का विरोध जताया।ई-मित्रा संचालक यूनियन के उपाध्यक्ष मुकेश पुनिया ने बताया कि इस परीक्षा में 75 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले वाले संचालक का क्योस्क बन्द करने का प्रावधान रखा है जिससे सैंकड़ो युवाओं के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे है व ई-मित्रा के लिए कंप्यूटर,उपकरण व फर्नीचर पर लाखों रुपये खर्च किये गए है बेकार चले जायेंगे जो किसी भी स्थिति में होने नहीं देंगे। अगर सरकार 75%की बाध्यता को समाप्त नहीं करती है तो सभी ई-मित्रा संचालक को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा। ई-मित्र संचालक बलवीर धतरवाल ने कहा कि अगर सरकार ई-मित्रा परीक्षा में 75% वाली बाध्यता करने को मजबूर करती है तो सभी परीक्षा पास किये गए संचालकों को इसे सरकार कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर रखे व ई-मित्रा केंद्र को सरकारी केंद्र का दर्जा देने का साथ ही संचालक को सूचना सहायक के समान 15000 रुपये मासिक वेतन भी देवें।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार