गुरु रणजीत सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन
गुरु रणजीत सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन (मुकेश पूनिया) 95492-25085 गांव में आज जेसीसी के तत्वाधान में आयोजित गुरु रणजीत सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन रोझा सरपंच भंवरलाल रोझ,सहनिवाला सरपंच पार्वती सिल्ला तथा पंचायत समिति सदस्य अर्चना बिशनोई ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि ओमप्रकाश रोझ तथा रिछपाल कड़वासरा थे। आयोजक कमेठी के सुग्रीव रोझ ने बताया कि पहला मैच जे के लॉयन तथा स्टार इलेवन के बीच खेला गया जिसमें जे के लॉयन ने जीत हांसिल की। दूसरा मैच राणी सती लूनकरनसर तथा रेलवे जूनियर के बीच खेला गया जिसमें रेलवे जूनियर ने जीत हांसिल की।*