Posts

Showing posts from December, 2017

गुरु रणजीत सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन

Image
गुरु रणजीत सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन (मुकेश पूनिया) 95492-25085  गांव में आज जेसीसी के तत्वाधान में आयोजित गुरु रणजीत सिंह स्मृति  क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन रोझा सरपंच भंवरलाल रोझ,सहनिवाला सरपंच पार्वती सिल्ला तथा पंचायत समिति सदस्य अर्चना बिशनोई ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि ओमप्रकाश रोझ तथा रिछपाल कड़वासरा थे। आयोजक कमेठी के सुग्रीव रोझ ने बताया कि पहला मैच जे के लॉयन तथा स्टार इलेवन के बीच खेला गया जिसमें जे के लॉयन ने जीत हांसिल की। दूसरा मैच राणी सती लूनकरनसर तथा रेलवे जूनियर के बीच खेला गया जिसमें रेलवे जूनियर ने जीत हांसिल की।*
Image
रोझा ग्राम पंचायत में लड़की के जन्म पर थाली बजाई गई (मुकेश पुनिया) आज ग्राम पंचायत रोझा में यूरोपियन कमीशन एव प्लान इंडिया के सहयोग से उरमूल सेतु संस्थान गर्व परियोजना के तहत बालिका की गरिमा को बढ़ावा देने पर काम कर रही हैं रोझा में कालूराम नाई के घर पर आज सरपंच भवर लाल जी रोझ के द्वारा कन्या बधाई पत्र दिया गया और थाली बजाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन , संतोष व आशा सहयोगिनी लीलावती व सहपाठी सदस्य व ग्रामीण लोग उपस्थित थे उरमूल कार्यकर्ता अमरसिंह राजवी ने समाज मे लिग आधारित जेंडर भेदभाव को खत्म किया जावे व घटते शिशु लिगांनुपात पर रोक लगाई जाए बालिका से सम्बंधित सरकारी योजना जैसे- सुकन्या समृद्धि योजना,राजश्री योजना,पालनहार,श्रमिक डायरी , आदि के बारे में जानकारी दी गई हैं । बच्चों के अधिकार एवं कानून के बारे में लोगो को बताया गया ।

ई-मित्रा संचालक यूनियन ने उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
ई-मित्रा संचालक यूनियन ने उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन लूनकरणसर- ई-मित्रा संचालकों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर डि.आई.आई.टी द्वारा ई-मित्रा संचालकों की परीक्षा लेने व 75 प्रतिशत अंक लाने की बाध्यता का विरोध जताया।ई-मित्रा संचालक यूनियन के उपाध्यक्ष मुकेश पुनिया ने बताया कि इस परीक्षा में 75 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले वाले संचालक का क्योस्क बन्द करने का प्रावधान रखा है जिससे सैंकड़ो युवाओं के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे है व ई-मित्रा के लिए कंप्यूटर,उपकरण व फर्नीचर पर लाखों रुपये खर्च किये गए है बेकार चले जायेंगे जो किसी भी स्थिति में होने नहीं देंगे। अगर सरकार 75%की बाध्यता को समाप्त नहीं करती है तो सभी ई-मित्रा संचालक को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा। ई-मित्र संचालक बलवीर धतरवाल ने कहा कि अगर सरकार ई-मित्रा परीक्षा में 75% वाली बाध्यता करने को मजबूर करती है तो सभी परीक्षा पास किये गए संचालकों को इसे सरकार कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर रखे व ई-मित्रा केंद्र को सरकारी केंद्र का दर्जा देने का साथ ही संचालक को सूचना सहायक के समान 15000 रुपये मासिक...