हादसे में जीजा-साले की मौत

लूणकरनस
कालू कस्बे के रामामंडी में लूणकरणसर-सरदारशहर सड़क मार्ग पर गुरुवार देर रात को एक पिकअप गाड़ी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त गया। हादसे की सूचना के बाद सक्रिय हुई टाईगर फोर्स ने पुलिस के सहयोग से घायल का प्राथमिक उपचार करवाकर टाईगर फोर्स ने अपने निजी वाहन से बीकानेर भिजवाया वही मृतकों के शवों को सुरक्षित मुर्दाघर में रखवाया
हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

प्रशिक्षु आरपीएस देवेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार लूनकरनसर हाल कालू निवासी फिरोज (23) पुत्र सिकन्दर मिरासी व हंसेरा निवासी शाहरुख (17) पुत्र अलाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में कालू निवासी मुरलीधर (22) पुत्र प्रहलाद जाट गंभीर रूप से घायल हो गया।

Comments

  1. इस में टाइगर फ़ोर्स की नाम नहीं है सर

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार