राजकीय महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2016-17 के तृतिया वर्ष के विद्यार्थियों हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को तिलक लगाया एवं मुँह मीठा करवाया।
इस अवसर पर प्राचार्य ओम प्रकाश जी बोहरा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पूरा करने हेतु सार्थक प्रयास करना चाहिये।
छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास गाट ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को आगे बढ़कर अपने माता-पिता, क्षेत्र तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।
विदाई समारोह में मांगीगार गोस्वामी, विजेता देहड़ू , नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल रोझ, अशोक रोझ,मुकेश पुनिया
प्रेम रतन बिश्नोई,मेघराज,प्रदीप आदि ने अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment