सहनिवाला ग्राम पंचयात भवन का हुआ उद्घाटन



सहनिवाला ग्राम पंचयात भवन का उद्घाटन करते हुए विधयाक श्री मानिकचंद सुराना ने कहा की पंचयात राज व्यस्था को मजबूत करने के लिए ग्राम पंचयात को मजबूत होना बहुत जरुरी है। इस कार्यकाल में बहुत सारी ग्राम पंच्यातो की बढ़ोतरी हुयी है। जिनकी बढ़ोतरी हुयी उन सब में भवनों की स्वीकृति आ गयी है। गांव की समस्या को लामबंद करने के लिए पंचयतो को जगह और भवन का निर्माण होना अति आवश्यक है। गांव की जान समस्या को सूचीबद के लिए भवन का आकर जरुरी था, इसलिए इसका मुहर्त आज हुवा। सुराना ने कहा की किसी भी प्रकार की पंचयतो को विकास के लिए कमी नहीं आने दी जायेगी।।
कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता श्रीमती पार्वती सरपंच सहनिवाला ने की। सुराना जी के साथ इस अवसर में aen यसपाल पूनिया, सरपंच लालाराम मेघवाल, रफीक मालावत, सुनील डागा, भवरलाल रोझ्, इमामदिन, इतिहास गौड़, चेनरूप सेठिया, ओमप्रकाश रोझ्, ओमप्रकाश पारीक, हेतराम आचर्य, रामस्वरूप पूनिया, राजाराम धतरवाल,देवीलाल मेघवाल, विष्णु मांझू, श्योकरन धतरवाल, नतमल शर्माआदि साथ थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार