उद्यमिता विकास कौशल प्रशिक्षण का सम्मापन

लूणकरणसर/बीकानेर
उरमूल सेतु संस्थान व क्षेत्रीय कार्यालय कैनरा बैंक बीकानेर के सहयोग से 25 बालिकाओं का उद्यमिता विकास हेतु 3 दिवसीय कौषल प्रषिक्षण का समापन दिनांक 4 फरवरी 2017 को उरमूल कैम्पस में कैनरा बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा किया गया। इस प्रषिक्षण के दौरान बालिकाओं को झूमर, बंधनवार, पोट डिजाईन, गुल्लक डिजाईन, दीपक डिजाईन, राखी, ईडूणी आदि का निर्माण करानासीखाया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बालिकाओं का बैंकिंग प्रणाली के बारे में बताया जिसमें बैंक मे खाता खुलवाना, बैंक में लेन-देन करना, छात्रवृति फाॅर्म भरना, लोन प्रक्रिया, एटीएम व बैंकिंग एपस आदि के बारे में बताया। संस्थान सचिव रामेष्वरलाल ने क्षेत्रीय कार्यालय कैनरा बैंक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं में छुपी प्रतिभायें उभर कर सामने आई है तथा बालिकायें स्वावलम्बी व आत्म निर्भर हो पायेगी। कैनरा बैंक शाखा प्रबंधक तरूण भार्गव, मोनीस, प्रीती, हनुमान ने बालिकाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री का अवलोकन किया और उनके हुनर की तारीफ की।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार