मानव सेवा संस्थान सहजरासर के बैनर तले न्यू m d a पब्लिक स्कूल सहजरासर मैं पॉलिथीन मुक्ति अभियान
मानव सेवा संस्थान सहजरासर के बैनर तले न्यू m d a पब्लिक स्कूल सहजरासर मैं पॉलिथीन मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों व शाला के समस्त अध्यापकों को पॉलिथीन के बहिष्कार की शपथ दिलाई कार्यक्रम में मानव सेवा संस्थान के सचिव राजू चौहान ने कहा कि पॉलिथीन से हमारे एक जीवन में बहुत सारे नुकसान है पॉलिथीन को अगर हम जमीन में गाड़ते हैं तो वह जमीन को दूषित कर देती है अगर हम पॉलिथीन को जलाते हैं तो उन से निकलने वाली गेस पूरे वातावरण को दूषित कर देती है कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य मोती राम मेघवाल प्रधानाध्यापक मुरलीधर आचार्य ने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम में अध्यापक गोरीशंकर जी प्रमोद जी प्रवीण जी हनुमान जी वह ग्राम वासी गणेश नाथ योगी ओमप्रकाश नरेश शर्मा जगदीश नाथ आदि कई नागरिकों ने भाग लिया
Comments
Post a Comment