सीईओ नम्रता वृष्णि की पहल लाई रंग
ढाई लाख रूपये के साथ पड़ी लूणकरणसर डवलपमेंट फाउंडेशन की नींव।
सीईओ नम्रता वृष्णि की पहल लाई रंग।
विकास कार्यों में सहयोग करेगा लूणकरणसर डवलपमेंट फाउंडेशन।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की युवा अधिकारी नम्रता वृष्णि की पहल पर लूणकरणसर क़स्बा आज एकजुट हुआ और कस्बे के चंहुमुखी विकास के लिए हाथों हाथ ढाई लाख रूपये के कलेक्शन के साथ लूणकरणसर डवलपमेंट फाउंडेशन की घोषणा हुई।सीईओ जिला परिषद वृष्णि की और से लूणकरणसर के सभी संगठनो,उद्यमियों एवम् जन प्रतिनिधियों को सामुदायिक सहभागिता का निर्वाह करने के उद्देश्य से पंचायत समिति के सभागार में आयोजित इस बैठक में कस्बे के करीब 100 प्रमुख लोगों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से लूणकरणसर डवलपमेंट फाउंडेशन का गठन किया।बैठक में सीईओ नम्रता वृष्णि ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं विकास के लिए संचालित है जिनमे समुदाय की सहभागिता होने से उनकी ऑनरशिप हो जाती है और उनका लाभ सबको मिलता है।उन्होंने बताया कि लूणकरणसर की ऐतिहासिक नमक की झील को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर हम इस कसबे को अंतर राष्ट्रीय मानचित्र पर पर ला सकते हैं, इसी तरह कस्बे में सीवेज एवं ड्रेनेज की अनुकूल व्यवस्था भी की जा सकती है।वृष्णि ने कहा कि हम अपनी तरफ से सहयोग का हाथ बढ़ाएंगे तो सरकार की विभिन्न योजनाओं से बड़ा लाभ ले सकेंगे।उन्होंने कहा कि लूणकरणसर की सड़कों और गलियों को खूबसूरत बनाने,कस्बे को गन्दगी और पॉलीथिन से मुक्त करने सहित बहुत से कार्य किये जाने हैं जो नवगठित्त फाउंडेशन के सहयोग से किये जाने संभव हैं। प्रधान गोविन्द गोदारा ने सार्थक पहल के साथ लूणकरणसर आगमन पर सीईओ का स्वागत करते हुए कहा कि विकास योजनाओं में सहयोग के लिए कोई कमी नही आने दी जायेगी।उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के साथ जन समुदाय का सहयोग लूणकरणसर को आगे बढ़ाएगा। उपखंड अधिकारी रतन लाल स्वामी ने कहा कि कालू रोड पर अनावश्यक अतिक्रमण वाले कब्जो को हटाया जाएगा क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए लोगों में जागृति एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की जायेगी। जिला समन्वयक महेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कस्बे के सोन्द्रियकर्ण व् उसके विकास को सरकार के साथ आम जन साझा रूप से साथ रहकर ही गांव का विकास कर सकते है। साथ ही लूनकरनसर में नमक की झील के साथ यहाँ आने विदेशी पक्षियों को देखने के लिये यहाँ सैलानियों की आवक भी हो सकती है इसलये झील का डवलपमेंट किया जायेगा । विकास अधिकारी वैभव अरोड़ा , उप प्रधान अजय गौड़, सरपंच रफीक मालावत, उप सरंपच सुरभि राखेचा,डॉ सुभाष गोयल ,प्रभुदयाल सारस्वत ,एडवोकेट ओंकार सारस्वत, ओम पारीक ,कुम्भाराम गोदारा,शंकर गोदारा,संतलाल स्वामी,श्रेयांस बैद, हंसराज बरडिया, श्रीचन्द राखेचा, देवाराम खाती इत्यादि ने अपने सुझाव रखे । इस दौरान शिक्षाविद्ध मोटाराम चौधरी, राजाराम सारण, मनोज शर्मा, दलीप सारण, सांवतराम पचार, शांति रामावत, श्याम सोनी सहित सैकड़ो मौजिज व्यक्तियो ने कस्बे के विकास के लिए भागीदारी निभाने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर प्रबुद्ध व्यक्तियों को शामिल कर लूनकरनसर डेवलपमेंट फाउंडेशन का गठन किया गया जिसका अध्य्क्ष पूर्व जिला परिषद सदस्य भागीरथ बिजारणिया को बनाया गया फाउंडेशन की सक्रियता के लिए उपस्थित प्रबुद्ध जनो ने गांव के विकाश के लिये कोष का गठन किया जिसमें 2 लाख छतीस हजार रुपए सहयोग से इक्कठे हो गए जिसकी आगामी बैठक के साथ स्नेह मिलन समारोह 15 मार्च को व्यपार मण्डल भवन में रखा गया है ।

बहुत शानदार कवरेज।धन्यवाद्।
ReplyDelete