उद्धमिता विकास कौशल प्रशिक्षण की शुरूआत

लूणकरनसर, उरमूल सेतु संस्थान व क्षेत्रीय कार्यालय कैनरा बैंक बीकानेर के सहयोग से 25 बालिकाओं का उद्धमिता विकास हेतु 3 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण की शुरूआत   को उरमूल कैम्पस में कैनरा बैंक शाखा लूनकरणसर के शाखा प्रबंधक तरूण भार्गव द्वारा की गई। इस प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को झूमर, बंधनवार, पोट डिजाईन, गुल्लक डिजाईन, दीपक डिजाईन, राखी, ईडूणी आदि का निर्माण कराना सीखाया जायेगा। संस्थान सचिवरामेश्‍वर लाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान तैयार की जाने वाली सामग्री की बिक्री क्षेत्रीय मेलों व कार्यक्रमों में करेगी तथा बिक्री के पश्चात आने वाली आय का उपयोग बालिकायें अपने बालक्लब बैंक में जमा करेगी। उद्यमिता विकास कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं में छुपी प्रतिभाओं को उभारना ताकि ये बालिकायें भविष्य  में उद्यमिता के क्षेत्र में अपना केरियर शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर हो सके। इस प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक जेठाराम, भंवरलाल बारूपाल व वीणा शर्मा द्वारा बालिकाओं को सामग्री तैयार कराना सीखाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार