कस्बे की राजकीय
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बंसत पंचमी के पर्व पर ब्लॉक स्तरीय गार्गी
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण
समारोह में उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, सरपंच रफीक मालावत, प्रधानाचार्य वीणा चारण में 34 बालिकाओं को
गार्गी पुरस्कार व 100 बालिकाओं को
बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत के चैक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्माननित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक
के निजी व सरकारी विद्यालयों की गार्गी व बालिका प्रोत्साहन से सम्मानित होने
वाली बालिकाओं व अभिभावकों ने भाग लिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी
ने कहा कि बालिका शिक्षा के बिना प्रगतिशील व सभ्य समाज की कल्पना भी नही कि जा
सकती। बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने समाज व देश के विकास में योगदान करे।
अशिक्षित नारी न तो स्वयं का विकास कर सकती है न ही परिवार के विकास में योगदान
दे सकती है। बालिका शिक्षा होकर शोषण व अत्याचारों के चक्रव्यूह से निकल कर
मानवी का जीवन व्यक्ति कर सकेगी। इस दौरान समाजसेवी डॉक्टर सुभाष गोयल, शिक्षाविद्ध
मोटाराम चौधरी, श्रैयास बैद, विजय छाबडा, उपसरपंच सुरभि राखेचा, प्रधानाचार्य अशोक
सुखारिया, अमजद हुसैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं चौधरी रामचंद्र
मेमोरियल शिक्षण संस्थान कपूरीसर में बसंत पंचमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिराम गोदारा मलकीसर के द्वारा की गई था।
शिव जम्भेश्वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को
आपणी तहसील लुनकरनसर शिव जम्भेश्वर गौशाला ग्राम पंचायत- रोझां तहसील लुनकरनसर भव्य शुभारम्भ चैत्र सुदी 1 वार मंगलवार दिनांक 28 03 2017 को सुबह 7 15 बजे रखा गया हैं संत बाबा जनमनाथ जी महाराज गोरख टिलेवाले के सानिध्य में होगा! गौ भक्तों व धर्म प्रेमी बन्धुओं के लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि शिव जम्भेश्वर गौशला का शुभारम्भ दिनांक 28 03 2017 को रखा गया हैं, इस आयोजन में हवन भजन कीर्तन आदि धार्मिक आयोजन होंगे ! मुकेश पुनिया 9549225085

Comments
Post a Comment