Posts

गौबर-गौमूत्र के प्रसंस्करण द्वारा जैविक खेती, पशु पालन एंव व्यवसाय मे बने आत्म निर्भर

Image
 गौबर-गौमूत्र के प्रसंस्करण द्वारा जैविक खेती, पशु पालन एंव व्यवसाय मे बने आत्म निर्भर मुकेश पूनियां   राजूवास विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र लूणकरणसर में दिनांक 31/03/2023 को आत्मा योजना द्वारा प्रायोजित प्रदर्शन इकाइयों का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संजीव वर्मा, उपखण्ड अधिकारी, लूनकरणसर ने पशुपालको को गोबर गोमूत्र प्रसंस्करण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए परंपरागत तरीके की बजाय वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करने का आव्हान किया तथा केंद्र का अवलोकन करते हुए उन्होने विश्वविधालय एंव पशु विज्ञान केन्द्र द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ममता कुमारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा ) बीकानेर ने आत्मा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पशुपालकों को इस योजना द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षणों से लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। पशु विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पधारे हुए अतिथियों एवं पशुपालकों को केंद्र में संचालित विभिन्न गतिविधियो, रोग निदान सुविधाओ एंव विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का अवलोकन करवाया । क...

गाय एंव भेंस का पोषण प्रबन्धन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Image
  “गाय एंव भेंस का पोषण प्रबन्धन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  Mukesh poonia                   राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 10 नवम्बर 2022 को "गाय एंव भेंस का पोषण प्रबन्धन" विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु विज्ञान केन्द्र, लूणकरनसर के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओ  के पोषण में संतुलित आहार का महत्व बताते हुए गाय एंव भेंस की विभिन्न शारीरिक अवस्थाओं ( निर्वाह, ग्याभिन, उत्पादन) में आहार प्रबन्धन पर व्याख्यान दिया तथा सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर पशुओ का प्रबन्धन वेज्ञानिक तरीके से करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान पशुपालकों ने पशुपालन मे आ रही समस्याओं से अवगत करवाया  तथा अपनी समस्याओं के समाधान पूछे। इस ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में कुल 34 महिला एंव पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया।

गर्भावस्था के दौरान असामान्यताए, उनकी पहचान और प्रबंधन” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Image
 गर्भावस्था के दौरान असामान्यताए, उनकी पहचान और प्रबंधन” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मुकेश पूनियां               राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को "गर्भावस्था के दौरान असामान्यताए, उनकी पहचान और प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉ. अमित कुमार ने अपने व्याख्यान मे पशुओ मे गर्भावस्था के दौरान आने वाली असामान्यताए और उनकी पहचान बताते हुए इन असामान्यताओ के प्रबन्धन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये । पशु विज्ञान केंद्र, के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओं में फेल रही लम्पी स्किन डीसीज (गाँठदार त्वचा रोग) के  लक्षणो, प्रसार, निदान तथा रोकथाम आदि  के बारे बताते हुए केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी और  सभी पशुपालक...

पशुओ मे टीकाकरण और कृमिनाशक” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

Image
  "पशुओ  मे टीकाकरण और कृमिनाशक” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मुकेश पूनियां               राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को "पशुओ  मे टीकाकरण और कृमिनाशक” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. सुनील राजोरिया, प्रभारी, राजकीय पशु चिकित्सालय, बड़ोदा, डूंगरपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉ. राजोरिया ने अपने व्याख्यान मे पशुओ  मे उचित समय पर टीकाकरण और कृमिनाशक दवा के उपयोग को  विस्तार से समझाया । पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुओं में फेल रही लम्पी स्किन डीसीज (गाँठदार त्वचा रोग) के  लक्षणो, प्रसार, निदान तथा रोकथाम आदि  के बारे जानकारी दी । पशु विज्ञान केन्द्र, लूनकरणसर के डॉ. हेमन्त कुमार ने अजोला उत्पादन की तकनीक, खिलाने का तरीका तथा इसके लाभ के बारे मे बताते हुए केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क हो...

पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

Image
  पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया मुकेश पूनियां                   राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर  द्वारा 29 सितम्बर 2022 को ढाणी भोपलाराम में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज (गांठदार त्वचा रोग) की रोगजनकता, लक्षणो, प्रसार एवं बचाव के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए बीमारी से ग्रसित पशु के इलाज हेतु पौराणिक पदत्ति के तौर पर घरेलू इलाज भी बताए । डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओ के पोषण मे अजोला घास का महत्व तथा  अजोला लगाने की विधि के बारे मे बताते हुए केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध , मल-मूत्र आदि की  विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी और सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।

भेड़-बकरियों मे क्रत्रिम गर्भाधान” विषय पर एक दिवसीय ऑन केंपस पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

Image
 “भेड़-बकरियों मे क्रत्रिम गर्भाधान” विषय पर ऑन केंपस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया मुकेश पूनियां राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर  द्वारा 30 सितम्बर 2022 को केंद्र परिसर मे “भेड़-बकरियों मे क्रत्रिम गर्भाधान” विषय पर एक दिवसीय ऑन केंपस पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने भेड़-बकरियों मे क्रत्रिम गर्भाधान का महत्व एंव तकनीक को विस्तार से बताया। पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज (गांठदार त्वचा रोग) की रोगजनकता, लक्षणो, प्रसार एवं बचाव के तरीकों की जानकारी दी। डॉ. हेमन्त कुमार ने केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र आदि की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी और पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाते हुए इन सभी प्रदर्शन इकाइयों का पशुपालन में महत्व, इनके रखरखाव एवं उन्नत पशुपालन प्रणाली आदि के बारे में जानकारी दी । इस पशुपालक प्रशिक्षण शिविर मे कुल 27 पशुपालकों एंव कृषको...

पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा "ग्याभिन पशु की देखरेख एंव प्रबन्धन” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

Image
  पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा "ग्याभिन पशु की देखरेख एंव प्रबन्धन” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया   मुकेश पूनियां      ​राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा  ग्याभिन पशु की देखरेख एंव प्रबन्धन विषय पर डॉ. शैलेंद्र महला, विशेषज्ञ पशु प्रसूति एवं मादा रोग विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में व्याख्यान दिया। डॉ. महला ने पशुओं में गर्भ परीक्षण का महत्व, प्रारंभिक गर्भावस्था में पशुओं की देखभाल एवं प्रसव के दौरान ध्यान में रखी जाने वाली बातें आदि के बारे में भी विस्तार से बताया । कार्यक्रम में पशु विज्ञान केन्द्र, के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुओं में फेल रही लम्पी स्किन डीसीज (गाँठदार त्वचा रोग) से बचाव के तरीके बताते हुए सभी पशुपालकों क़ो इस बीमारी के लिए जागरूक किया । पशु विज्ञान केन्द्र के डॉ. हेमंत कुमार ने पशुओं में फेल रही लम्पी स्किन डीसीज (गाँठदार त्वचा रोग) से ग्रसित पशुओं के आहार एंव प्रबन्धन का विशेष ध्यान रखने का आव...