Posts

Showing posts from April, 2019

सफलता के साथ जिंदगी की सार्थकता जरूरी-देवी ममता

Image
सफलता के साथ जिंदगी की सार्थकता जरूरी-देवी ममता मुकेश पुनियाँ                  लूणकरणसर। शिव जम्भेश्वर गौ सेवा समिति में आयोजित गोहितार्थ द्वितीय दिवस की कथा का वाचन करती हुई विश्व कि एक मात्र चार लाख रूपये का सहयोग देने वाली कथा वाचिका देवी ममता ने कहा कि सफलता के साथ जीवन की सार्थकता को समझना आवश्यक है। माता-पिता का दायित्व है कि बच्चों में सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ जिंदगी की सार्थकता का वातावरण पैदा करें। कथा वाचिका ने प्राचीन सनातन संस्कृति के बारे में बताया कि वर्तमान में पाश्चात् संस्कृति विलुप्त होने की कगार पर है। कथा वाचिका ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी पाश्चात् संस्कृति के भ्रम जाल में फंसकर भारतीय सनातन संस्कारों को भूल गई हैं और युवा पीढ़ी पाश्चात् त्यौहारों जैसे वैलेटाईन-डे, न्यु-ईयर एवं क्रिसमस-डे इत्यादि को मनाने के बहाने नशे का सेवन कर रही है। माता-पिता का अनादर हो रहा है बुजुर्गो को अपमान हो रहा है, वृद्धाश्रम बढ़ रहे है। अतः हमें युवा पीढ़ी को धर्म की शिक्षा देने की अति आवश्यकता है तभी भारतीय की संस्कृति, एकता व अखण्डत...

शिव जम्भेश्वर गौ सेवा समिति में आयोजित गोहितार्थ भागवत कथा का भव्य शुभारम्भ हुआ।

Image
कलश यात्रा में उमड़ा विशाल ऐतिहासिक जन सैलाब मुकेश पुनियाँ  1100 महिलाओं ने धारण किये कलश, पुरुषो सहित 1500 श्रद्धालु                 लूणकरणसर  शिव जम्भेश्वर गौ सेवा समिति में आयोजित गोहितार्थ भागवत कथा का भव्य शुभारम्भ हुआ। कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 1500 से अधिक श्रद्धालु रंग बिरंगे परिधानों में सजकर तथा 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए और बीच रास्तें में उड़ते हुए गुलाल व अबीर के साथ हो रही पुष्प वर्षा बहुत ही आकर्षक लग रही थी। यह नजारा था बीकानेर जिले के रोझां गांव का जहां पर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ, जिसका ड्रोन कैमरे द्वारा आकाश से जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया तथा दूसरी ओर अन्य ड्रोन कैमरे से पूरी कलश यात्रा की विडियो शुटिंग की गई।  कलश यात्रा रोझां गांव में स्थित ठाकुरजी के मंदिर से रवाना होकर फूलदेसर, सहनीवाला गांव की मुख्य-मुख्य गलियों, चैराहों से होते हुए कथा स्थल पहुँची। इस कलश यात्रा में 1100 से अधिक महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए कलश यात्...

गो हितार्थ सगीतमय विशाल भागवत कथा

Image
मुकेश पुनिया  लूणकरणसर रोझा शिव जम्भेश्वर गौशाला रोझा,फुलदेसर, सहनीवाला में गो हितार्थ सगीतमय विशाल भागवत कथा । विश्व की एकमात्र चार लाख का सहयोग देने वाली कथा वाचिका करेगी कथा । विशाल संगीतमय सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ 28 अप्रैल से होगा और समापन 4 मई को होगा। कथा का समय 11:15 बजे से 3:15 बजे तक रहेगा। भागवत कथा वाचिका देवी ममता करेगी । और चार लाख का सहयोग प्रदान कर के इस क्षेत्र में पहला गोहीतार्थ  उदाहरण पेश करेगी । और भागवत कथा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सात दिनों में पिचेतर हजार के उपहार प्रदान किये जायेंगे। वरदावन से अनुभवी मंच संचालन कर्ता, वरदावन से प्रसीद सगीत मंडली, जसवन्तगढ़ की मसहुर झांकी टीम,इत्यादि विशेष रहेगा। भागवत कथा में सातवें दिन विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी महाराज आकर निःशुल्क सेवा प्रदान कर गोहीतार्थ प्रवचन द्वारा गोभक्तों को प्रेरित करेंगे।                                       आपण...