Posts

Showing posts from December, 2018

कपुरिसर में शुरू हुई आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता

Image
कपुरिसर में शुरू हुई आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता आज आजाद युवा विकास समिति के तत्वावधान में  ओपन  क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत आजाद स्टेडियम  कपुरीसर में हुई। मुख्य अतिथि चार्टेट अकाउंटट कैलाश सारस्वत ने पहले बलेबाजी करके प्रतियोगिता की विधिवत् शुरूआत की।   अध्यक्षता समाजसेवी  प्रभुदयाल सारस्वत ने की इस मौके पर प्रभुदयाल जी ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्द्धन करते हुए आजाद युवा विकास समिति कपुरीसर  की ओर से इस खेलकूद प्रतियोगिता को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेलने से खिलाडिय़ों का विकास होता है।  सरपंच मुरलीधर जी ने कहा  इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ खिलाडियों में खेल भावना का विकास होता है बल्कि समाज में आपसी सामंजस्य को भी बढ़ावा मिलता है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र जी सारस्वत  ने कहा कि विकास समिति  की ओर से लगातार बहुत सारे सामाजिक आयोजन किया जाते है जो काबिल ए तारीफ है क्रिकेट प्रतियोगिता की सहराना करते हुए आगे भी जारी रखने व अपने सहयोग हमेशा देने का आश्वासन दिया आयोजित हो र...