Posts

Showing posts from July, 2018

विद्यालय के तालाबंदी कर के आंदोलन के लिए मजबूर हुए ग्रामीण

Image
विद्यालय के तालाबंदी कर के आंदोलन के लिए मजबूर हुए ग्रामीण   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलदेसर(लूणकरणसर) (मुकेश पुनिया) रिक्त पदों से शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित ग्रामीण जन आंदोलन के लिए हुए मजबूर। विद्यालय गक्त वर्ष माध्यमिक एवं इस वर्ष उच्च माध्यमिक के स्तर पर क्रमोन्नत हुआ और लेकिन विभाग द्वारा व्याख्यता ओर वरिष्ठ अध्यापक की नियुक्ति नही की गई। प्रवेशोत्सव के दौरान अभिभावकों से सम्पर्क एवं प्रचार प्रसार कर के नामांकन दुगुना किया गया और लेकिन शिक्षको की भारी कमी की वजह से अभिभावक अपने बच्चों की टी.सी. कटवाने हेतु मजबूर हो गए। ग्रामीणो ने सात दिवस के अंदर अंदर रिक्त पद भरने की मांग की हैं अगर सात दिन के अंदर पद नही भरे गए तो ग्रामीणों ने कहा तालाबंदी की जाएगी । विद्यालय में गक्त वर्ष नामांकन 107 था।  इस वर्ष नामांकन 230 हो गया हैं ओर विद्यालय में रिक्त पद निम्नानुसार हैं । व्याख्यता के तीन पद स्वीकृत हैं और सभी रिक्त हैं वरिष्ठ अध्यापक के चार पद स्वीकृत हैं और जिस में दो रिक्त हैं और दो पद भरे हुवे हैं। अध्यापक L के 2 पद हैं और एक रिक्त पद हैं । शा...

लूणकरणसर में हो रही हरे पेड़ो की अवैध कटाई

Image
  MUKESH PUNIYA   CONT.  95492-25085 लूणकरणसर में हो रही हरे पेड़ो की अवैध कटाई  05-07-18 लूणकरणसर के रोझा, काकडवाला, फुलदेसर क्षेत्र में हो रही हरे पेड़ो की अवैध कटाई को को लेकर आज उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर के नाम जीव रक्षा,टाइगर फ़ोर्स व आपणी तहसील टीम  के सदस्यों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया और वन विभाग कार्यलय पर प्रदर्शन भी किया। लूणकरणसर क्षेत्र से रोजाना आठ-दस ट्रॉली हरे पेड़ काट कर तस्कर खुले आम ले जाते हैं।  वन विभाग के अधिकारियों को पहले भी कई बार अगवत करवा दिया गया हैं फिर भी वन विभाग अवैध कटाई पर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहा है। जीव रक्षा,टाइगर फोर्स व आपणी तहसील टीम के सदस्यों ने उपखण्ड कार्यालय व वन विभाग में जाकर रोष प्रकट किया है।