विद्यालय के तालाबंदी कर के आंदोलन के लिए मजबूर हुए ग्रामीण
विद्यालय के तालाबंदी कर के आंदोलन के लिए मजबूर हुए ग्रामीण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलदेसर(लूणकरणसर) (मुकेश पुनिया) रिक्त पदों से शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित ग्रामीण जन आंदोलन के लिए हुए मजबूर। विद्यालय गक्त वर्ष माध्यमिक एवं इस वर्ष उच्च माध्यमिक के स्तर पर क्रमोन्नत हुआ और लेकिन विभाग द्वारा व्याख्यता ओर वरिष्ठ अध्यापक की नियुक्ति नही की गई। प्रवेशोत्सव के दौरान अभिभावकों से सम्पर्क एवं प्रचार प्रसार कर के नामांकन दुगुना किया गया और लेकिन शिक्षको की भारी कमी की वजह से अभिभावक अपने बच्चों की टी.सी. कटवाने हेतु मजबूर हो गए। ग्रामीणो ने सात दिवस के अंदर अंदर रिक्त पद भरने की मांग की हैं अगर सात दिन के अंदर पद नही भरे गए तो ग्रामीणों ने कहा तालाबंदी की जाएगी । विद्यालय में गक्त वर्ष नामांकन 107 था। इस वर्ष नामांकन 230 हो गया हैं ओर विद्यालय में रिक्त पद निम्नानुसार हैं । व्याख्यता के तीन पद स्वीकृत हैं और सभी रिक्त हैं वरिष्ठ अध्यापक के चार पद स्वीकृत हैं और जिस में दो रिक्त हैं और दो पद भरे हुवे हैं। अध्यापक L के 2 पद हैं और एक रिक्त पद हैं । शा...